SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 253
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २४५ ) हो जाते है और एक चैतन्यधन विम्ब हो जाता है, इसलिये सिद्धो का आकार चरम देह से कुछ न्यून होता है । (२) लोकाग्र मे स्थित है । (३) उत्पाद - व्यय सहित है । प्र० ४१० - १४वी गाथा का तात्पर्य क्या है ? उत्तर - ( १ ) केवली सिद्ध भगवान रागादिरूप परिणामित नही होते है और वे ससार अवस्था को नही चाहते - यह श्रद्धान का वल जानना चाहिये । (२) जैसा सात तत्वो का श्रद्धान छदमस्थ को होता है वैसा ही केवली - सिद्ध भगवान के भी होता है । ( ३ ) इसीलिये ज्ञानादिक की हीनता - अधिकता होने पर भी तिर्यचादिक और केवलीसिद्ध भगवान के सम्यक्त्व गुण समान ही जानना । ( ४ ) इसलिये सभी जीवो को वैसा श्रद्धान प्रगट करना चाहिये और आगे बढने का प्रयास चालू रखना चाहिये । प्र० ४११ - सिद्धो के उत्पाद-व्यय को समझाइये ? उत्तर - (१) सिद्धत्व हो गया वह बदलकर ससारीपना नही हो सकता है । (२) यदि प्रति समय उत्पाद व्यय ना हो तो द्रव्य के सत्पने का नाश हो जावे, क्योकि "उत्पादव्यय ध्रौव्य युक्तं सत्" ऐसा आगम का वचन है । S
SR No.010123
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 08
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages319
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy