SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 25
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (१६) उत्तर जिसका दूसरा कोई भाग न हो सके ऐसे छोटे से ___छोटे पुद्गल को परमाणु कहते हैं। प्रश्न (५०)-स्कध किसे कहते हैं ? उत्तर-दो अथवा दो से अधिक परमाणुओं के बंध को स्कंध कहते हैं। प्रश्न (३१)-स्पर्श की कितनी पर्याय है ? उत्तर-हल्का-भारी, ठंडा-गरम, रुखा-चिकना, कड़ा-नरम इस प्रकार आठ पर्यायें है। प्रश्न (३२)--रस गुण की कितनी पर्यायें है ? उत्तर-खट्टा, मीठा, कड़ा , चरपरा, कषायला इस प्रकार पाँच पर्याये हैं। प्रश्न (३३)-गंध गुण की कितनी पर्यायें है ? उत्तर - सुगंध और दुर्गध इस प्रकार दो पर्यायें हैं प्रश्न (३४)-वर्ण गुण की कितनी पर्यायें हैं ? उत्तर-काला, पीला. नीला, लाल, और सफेद इस प्रकार पांच पर्यायें है प्रश्न (३५)-स्पर्शादि की २० पर्यायों के जानने का क्या लाभ है ? उत्तर-- यह बीस पर्याय पुद्गल द्रव्य की हैं इनसे मेरा किसी
SR No.010118
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages211
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy