SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 166
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १६० ) उत्तर श्राहारवर्गणा है सेठ, पैसा, मिस्त्री और औजार और अन्य वर्गणा नहीं है । प्रश्न (२१३ ) - ' हलवा बना' उसका कर्त्ता कौन है, औरकौन नहीं है उत्तर - आहारवर्गणा है, कोई जीव और अन्य वर्गणा नहीं है । प्रश्न ( २१४ ) - बर्फ का कर्त्ता कौन है और कौन नहीं उत्तर - श्राहारवर्गणा है, कोई जीव, मशीन, और अन्य वर्गणा नही है । प्रश्न ( २१५ ) - कमीज का कर्त्ता कौन है और कौन नहीं है ? उत्तर - प्रहारवर्गणा है, दर्जी या और कोई अन्य वर्गणा नहीं है । उत्तर- प्रश्न . २१६ ) - कपड़े के थानों का कर्त्ता कौन है, कौन नही है ? - श्राहारवर्गणा है, सेठ, कारखाना और अन्य वर्गणा नहीं है। प्रश्न (२१७ ) - अलमारी का कर्त्ता कौन है, और कौन नहीं है ? उत्तर - आहारवर्गणा है, लढ़ई तथा अन्य वर्गणा नही है । प्रश्न (२१८) - पांच इन्द्रियों का कर्त्ता कौन है, और कौन नहीं है ? उत्तर - श्राहारवर्गणा है, कोई जीव या और अन्य वर्गणा कर्ता नहीं है । प्रश्न ( २१६ - पैन का कर्ता कौन है और कौन नहीं है ? - आहारवर्गणा है, जीव, मशीन या और कोई वर्गणा नहीं है । उत्तर - प्रश्न ( २२० ) - झाडू दी, इसका कर्ता कौन है और कौन नही है ? उत्तर - आहारवर्गणा है, जीव और प्रन्य वर्गणा, नहीं ।
SR No.010118
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages211
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy