SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 97
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १ ) प्रश्न ८ मैंने हाथो की मेहनत से रुपया कमाया । इस वाक्य में से 'हाथो की मेहनत ' कार्य पर उपादान - उपादेय समझाइये ? उत्तर - प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो । प्रश्न ८६ - मैने प्राँख द्वारा ज्ञान किया है । इस वाक्य मे से 'आँख ' कार्य पर उपादान- उपादेय समझाइये ? उत्तर - प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो । प्रश्न ६० - मुझे दिव्यध्वनि से ज्ञान किया है इस वाक्य में से 'दिव्यध्वनि' कार्य पर उपादान- उपादेय समझाइये ? उत्तर - प्रश्न ५१ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो । प्रश्न ६१- मैंने मुगदर के द्वारा कसरत को । इस वाक्य मे से 'मुगदर' के कार्य पर उपादान - उपादेय समझाइये ? उत्तर - प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो । प्रश्न ६२ - मेरे हाथ में लकवा हो गया है । इस वाक्य मे से 'हाथ' कार्य पर उपादान- उपादेय समझाइये | उत्तर - प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो । प्रश्न ६३ - मैने औजारो से सिनेन्ट द्वारा मकान बनाया। इस वाक्य मे से 'औजारो व सिमेन्ट' कार्य पर उपादान - उपादेय समझाइये ? उत्तर - ( प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो) प्रश्न ६४ - मैने हाथो से झाडू लगाई। इस वाक्य मे से 'हायो" कार्य पर उपादान - उपादेय समझाईये ' उत्तर- ( प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो) प्रश्न ६५ - मैने मुँह द्वारा गाली दी । इस वाक्य मे से 'मुँह द्वारा' कार्य पर उपादा उपादेय समझाइये ? उत्तर -- ( प्रश्न ५६ से ८० तक के अनुसार उत्तर दो) प्रश्न ६६ - मैने मुँह के द्वारा मिठाई खाई । इस वाक्य मे से 'मँह के द्वारा' कार्य पर उपादान- उपादेय समझाइये ?
SR No.010117
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages253
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy