SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 197
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( 191 ) रूप कार्य का सच्चा उपादान कारण नहीं है। तो कैसा कारण है और कैसा कारण नहीं है ? उत्तर-अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर बोलने रूप कार्य का अभावरूप कारण है। कालसूचक है परन्तु कार्य का जनक नही है। ___B. प्रश्न १२-अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर भी मुंह खुलने रूप कार्य का सच्चा उपादान कारण नहीं है। तो कैसा कारण है और कैसा कारण नहीं है ? उत्तर-अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर मुंह खुलने रूप कार्य का अभावरूप कारण है। कालसूचक है परन्तु कार्य का जनक नही है। ___C. प्रश्न १२--अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर भी रागरूप कार्य का सच्चा उपावान कारण नहीं है तो कैसा कारण है और कैसा कारण नहीं है ? उत्तर--अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्वर रागरूप कार्य का अभावरूप कारण है। काल सूचक है परन्तु कार्य का जनक नही है। D. प्रश्न १२--अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर भी ज्ञानरूप कार्य का सच्चा उपादान कारण नहीं है तो कैसा कारण है और कैसा कारण नहीं है ? उत्तर-अनन्तरपूर्व क्षणवर्ती पर्याय नी नम्बर ज्ञान रूप कार्य का अभावरूप कारण है / काल सूचक है परन्तु कार्य का जनक नही 13 A. प्रश्न १३-अनन्तर पूर्व क्षणवर्ती पर्याय नौ नम्बर क्षणिक उपादान कारण भी बोलने रूप कार्य का सच्चा उपादान कारण नहीं
SR No.010117
Book TitleJain Siddhant Pravesh Ratnamala 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
PublisherDigambar Jain Mumukshu Mandal
Publication Year
Total Pages253
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy