SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 578
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५८० ] , [ ★ जैन निवन्ध रत्नावली भाग २ 1 आमतौर पर मुनियो का भिक्षाकाल मध्याह्न नियत होने से ही इस प्रकार के उल्लेख किये गये है । आशाधर और मूलाचार के इन सब उल्लेखो से मुनियो का भिक्षाकाल का दिनार्द्ध का आसपास का समय सिद्ध होता है । जिसे शास्त्रो मे मध्याह्न नाम से लिखा हैं । ★ 1 इस विषय में और भी ग्रन्थोके प्रमाण देखियेप० मेधावीकृत श्रावकाचार में लिखा है कि - गृही देवार्चनं कृत्वा मध्याह्न साबुभाजन | पावावलोकनं द्वास्यः कुर्यादुक्त्या सुधौतत्रत्॥८५॥ अर्थ - स्नानादि से पवित्र हो गृहस्थ, देवपूजा किये वाद मध्याह्न मे जलपात्र हाथ मे लेकर अपने घर के द्वार पर स्थित होकर भक्तिपूर्वक पात्र की प्रतीक्षा करे । इसी ७ वें अधिकार के श्लोक ६१ मे भी प्रोषधोपवास का वर्णन करते हुए लिखा है कि - "सप्तमी और त्रयोदशी को दिन के मध्याह्न मे अतिथियो को आहार देना चाहिये ।" कातिकेयानुप्रेक्षा मे लिखा है कि -- सत्तामि तेरस दिवसे अबरण्हे जाइऊण जिणभवणे । किच्चा किरिया कम्म उववासं चउविह गहियं ॥ ३७३ ॥ ★ आशाधर ने सागार धर्मामृत अ० ४ श्लोक २८ मे लिखा है - उत्तमपुरुष ( मुनि आदि) एक बार भोजन करते हैं और वह भोजन दिन के मध्य मे करते हैं । इससे भी साधु के आहार का समय मध्या ही सिद्ध होता है ।
SR No.010107
Book TitleJain Nibandh Ratnavali 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMilapchand Katariya
PublisherBharatiya Digambar Jain Sahitya
Publication Year1990
Total Pages685
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy