SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 337
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ ३३३ मूर्ति निर्माण की प्राचीन रीति ] फिर उस शस्त्र के द्वारा शिला को काटकर उसकी गधादि से पूजा करे । तत्पश्चात् रात्रि के पूर्व भाग मे गध द्रव्यो का हाथो मे लेपन करके सिद्धक्ति बिधाया दो मंत्र मनसि संस्मरेत् । ओम् नमोस्तु जिनेन्द्राय ओम् प्रज्ञाश्रवणे नम ॥२॥ नम केवलिने तुभ्यं नमोस्तु परिमेष्ठिने । स्वप्ने मे देवि विद्यांगे ब्रूहि कार्य शुभाशुभम् ।।३।। अनेन दिव्यमंत्रेण सम्यग्ज्ञात्वा शुभाशुभम् । प्रात स्तन पूनर्गत्वा पूजयेत्ता शिला तत ॥४॥ और प्रथम ही सिद्धभक्ति का पाठ करके आग के मत्र का मन मे स्मरण करें। "ओम् नमोस्तु जिनेन्द्राय, ओम् प्रज्ञाश्रवणे नमः । नम केव लिने तुभ्य, नमोस्तु परमेष्ठिने ।। स्वप्ने मे देवि । विद्यागे ।, ब्रहि कार्य शुभाशुभ" । इसका स्मरण करते हुये सो जावे । इस दिव्यमत्र से स्वप्न मे अच्छी तरह शुभा शुभ जानकर यदि कार्य शुभ दीखे तो प्रभात ही फिर कहा जाकर उस शिला की पूजा करे । यथा कोटिशिला पूर्व चालिता सर्व विष्णुभिः । चालयामि तथोत्तिष्ठ शीघ्र चल महाशिले ॥८॥ सप्ताभिमत्रिता कृत्वा मत्रेणानेन तां शिलाम् । पीडार्थ प्रतिमार्थ वा रथमारोपयेत्ततः ॥८६॥ "यथा कोटिशिला। ." यह पूरा श्लोक ही मत्र है। इस मत्र से उक्त शिला को ७ बार मत्रित किये वाद बैठक सहित प्रतिमा को बनाने के लिये उस शिला को रथ मे रखकर ले चले।
SR No.010107
Book TitleJain Nibandh Ratnavali 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMilapchand Katariya
PublisherBharatiya Digambar Jain Sahitya
Publication Year1990
Total Pages685
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy