SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 291
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( २८१ ) करता है ।" विविध भांति परिमल सुमन में भ्रमर की कामवृति को विध्वंस करने की शक्ति विमान रहती है, उसी प्रकार देव-शास्त्र-गुरु में कामनाश की महिमा विद्यमान है, अस्तु पूजक उनके गुणों का संगान करता हुआ काम विध्वंस करने के लिए पुष्प का क्षेपण करता है।" क्षुधा-रोग शान्त करने के लिए बद-रस विनिर्मित मेख की अपेक्षा होती है, उसी प्रकार पूजा काव्य में सुधा रोग के शाश्वत- शमनार्थ देव-शास्त्र-गुरु के विव्य गुणों का पूजक द्वारा चिन्तवन करने का विधान है। ऐसा करने से भक्त की धारणा है कि वह इस रोग से मुक्त हो सकता है ।" अज्ञान-कर्म-बन्ध का प्रमुख आधार है। अज्ञान तिमिर समाप्त करने के लिए पूजक स्व-पर- प्रकाशक दीपक का क्षेपण करता है और साथ ही देव-शास्त्र १. यह भव-समुद्र अपार तारण के निमित्त सुविधि ठई । अति दृढ़ परम पावन जबारथ भक्तिवर नौका सही ॥ उज्ज्वल अखण्डित सालि तन्दुल पुंज घरि त्रय गुणजचू । अरहन्त श्रुत सिद्धान्त गुरु निर्ग्रन्थ नित पूजा रचूं ॥ तंदुल सालि सुगंधि अति परम अखंडित बीन । जासों पूजों परम पद देव शास्त्र गुरु तीन || - श्री देवशास्त्रगुरुपूजा, खानतराय, ज्ञानपीठ पूजांजलि, पृष्ठ १०७ । जे विनयवंत सुभभ्य उर-अम्बुज प्रकाशन भानु हैं । जे एक मुख चारित्र भाषत त्रिजग माहि प्रधान है ।। लहि कुन्द कमलादिक पहुप भव-भव कुवेवन सों बच्चू । अरहन्त श्रुत-सिद्धान्त गुरु-निर्व्रन्थ नित पूजा रचूं ॥ fafas wife परिमल सुमन भ्रमर जास आधीन 1 जासों पूजों परम पद देवशास्त्र गुरु तीन | B - श्री देवशास्त्रगुरुपूजा, खानतराय, ज्ञानपीठ पूजांजलि, पृष्ठ १०८ । ३. अति सबल मद कंदर्प जाको शुभ्रा उरग अमान है। दुस्सह भवानक तासु नाशन को सुगरुड़ समान है ।। उत्तम छहों रसयुक्त तित नैवेद्य करि घृत में प अरहन्त भूत-सिद्धान्त गुरु-निर्ग्रथ नित पूजा रचूं ॥ नाना विध संयुक्त रस, व्यंजन सरस नवीन जासों पूजौं परम पद, देवशास्त्र गुरु तीन || --श्री देवशास्त्रगुरुपूजा, बानवस्य, ज्ञानपीठ पूजाजनि, पृष्ठ १०८ ।
SR No.010103
Book TitleJain Hindi Puja Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAditya Prachandiya
PublisherJain Shodh Academy Aligadh
Publication Year1987
Total Pages378
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy