SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 178
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १५६..) (२०) मुनिसुव्रत (श्री मुनिसुव्रतनाथपूजा)' सुमित्र के सुपुत्र मुनिसुव्रत का जन्म माता पदमा के उबर से राजगृह नगरी में हुआ। आपका वर्ण है नील और चिन्ह है-'कछवा' । (२१) नमिनाथ (श्री नमिनाथजनपूजा)२ हस्कीसवें तीर्थकर नमिनाथ के पिता श्रीविजयनरेन्द्र तथा मातुश्री है वमिला। जन्मस्थान है मिथलापुरी। वर्ण है सुवर्ण । 'नीलकमल' आपका (२२) नेमिनाथ (श्री नेमिनाथ जिनपूजा)' तीर्थकर परम्परा में बाइसवें तीर्थकर नेमिनाथ है। आपके चचेरे भाई हैं भगवान कृष्ण । आपके पिताश्री का नाम है समुद्रविजय तथा मातुश्री हैं शिवदेवी। जन्मस्थान है शौरीपुर । वर्ण है नील । 'शंख' आपका चिन्ह है। (२३) पाश्र्धनाथ (श्री पार्श्वनाथ जिनपूजा) तेइसवें तीर्थकर पार्श्वनाथ हैं । इनके पिता का नाम है अश्वसेन और मातुश्री हैं दामादेवी । जन्मस्थान है-वाराणसी। वर्ण है हरित । चिन्ह (२४) महावीर (श्री महावीर जिनपूजा) तीर्थकर परम्परा में चौबीसवें और अन्तिम तीर्थ कर भगवान महावीर हैं। आपके पिता हैं श्री सिद्धार्थ और मातुश्री का नाम है त्रिशला । जन्मस्थान १. श्री मुनिसुव्रतनाथपूजा, मनरंगलाल सगृहीतग्रन्थ- सत्यार्थयज्ञ, प० शिखर चन्द्र जैन, शास्त्री, जवाहरगज, जबलपुर, म०प्र०, चतुथं संस्करण, अगस्त १६५० ई०, पृष्ठ १४० । २. श्री नमिनाथ जिनपूजा, रामचन्द्र, सगृहीतग्रन्थ-चतुर्विशतिजिनपूजा, नेमीचन्द बाकलीवाल, जैनग्रन्थ कार्यालय, मदनगज (किशनगढ), राज स्थान, अगस्त १९४१, पृ० १७६ । ३. श्री नेमिनाथजिनपूजा, जिनेश्वरदास, संगृहीत ग्रन्थ-जैनपूजापाठ सग्रह, भागचन्द्र पाटनी, ६२ नलिनी सेठ रोड, कलकत्ता-७, पृष्ठ १११ । ४. श्री पाश्र्वनाथ जिनपूजा, कुंजिलाल, संग्रहीत ग्रन्थ-नित्य नियम विशेष पूजन संग्रह, ब० पतासीबाई जैन, गया (बिहार), पृष्ठ ३५ । ५ श्री महावीर स्वामी पूजा, संगृहीत ग्रन्थ-नेमीचन्द बाकलीवाल, जैन अन्य कार्यालय, मदनगंज (किशनगढ़) राजस्थान, अगस्त १९५१, पृष्ठ २०४।
SR No.010103
Book TitleJain Hindi Puja Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAditya Prachandiya
PublisherJain Shodh Academy Aligadh
Publication Year1987
Total Pages378
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy