SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 146
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ । १२३ ] (१२) स्याहारा केवल कक्षा की काल खाने वाले। (३३) पत्ताहारा-केवल पत्र खाने वाले। (३४) पुप्फाहारा-केबल पुष्प खाने वाले। (३५) बीयाहारा-केवल बीज खाने वाले। (३६) परिसडियकंदमूलतयपत्तपुष्फफलाहारा-कंदमूल, काल, पत्ता, पुष्प __ और फल खाने वाले। (३७) जलाभिसेयकठिनगायमूला-बिना स्नान भोजन न करने वाले। (३८) आयावणाहि-थोड़ा आतप सहन करने वाले । (३६) पंचग्गितावेहिं-पंचाग्नि तापने वाले। (४०) इंगालसोल्लियं-अंगार पर सेंक कर खाने वाले । (४१) कण्डसोल्लिययं-तवे पर सेक कर खाने वाले। (४२) कहसोल्लियं-लकड़ी पर पका भोजन करने वाले। इनके अतिरिक्त इसी सूत्र में निम्नलिखित अन्य तापसों का भी उल्लेख मिलता है : (१) अत्तुकोरिया-आत्मा में ही उत्कर्ष मानने वाले। (२) भूइकम्मिया-ज्वर आदि उपद्रव के रक्षार्थ भूतिदान कर भिक्षा माँगने वाले। (३) मुज्जो-भुज्जोकोउपकारका-सौभाग्यादि के निमित्त स्नानादि करने वाले कौतुक कारक। इनके अतिरिक्त फुटकर रूप में कुछ तापसों का उल्लेख मिलता है(१) धम्म चिन्तक-धर्म-शास्त्र पाठक । (२) गोव्वइया-गोव्रत धारण करने वाले। (३) गोअमा-छोटे बैल को कदम रखना सिखलाकर भिक्षा माँगने वाले। औपपातिक के अतिरिक्त अन्य शास्त्रों में भी कुछ तापसों का उल्लेख मिलता है। जैसे (१) चण्डी देवगा-चक्र को धारण करने वाले चण्डी के भक्त। (२) वग सोयारिय-सांस्यमत के अनुयायी जो जल बहुत गिराते हैं। १-औ० सू. ४१ प० १६६ १-ओ० सू० १८ प० १६८ २-० १११५४ १० १। नियुक्ति ई-पिण्ड नि० ३१४ गा.
SR No.010092
Book TitleJain Darshan aur Sanskruti Parishad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Banthia
PublisherMohanlal Banthiya
Publication Year1964
Total Pages263
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy