SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 68
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ६८ ) पाठ ३७ – आश्रव तत्त्व | मिथ्यात्व, योग और कपाय के निमित्त से ज्ञानावरणादि कर्मों का आना श्राश्रव है, उसके नाना अपेक्षा से ५-२० तथा ४२ मेद प्रभेद होते हैं । (१) मिथ्यात्व - सत्यदेव, गुरु और धर्म को सत्य मानना तथा यथार्थ तत्व का निश्चय (श्रद्धा) न होना । (२) प्रविरति - पांच इन्द्रिय और मन को वश में न रखना और छः काय के जीवों की हिंसा करना श्रविरति हिंसादिक पांच पापों को भी अविरति कहते हैं । (३) प्रमाद - धर्म कार्य में आलस्य करना । (४) कषाय - क्रोध, मान, माया और लोभ करना । (५) शुभयोग - मन वचन काया से पाप कर्म करना । सब दुःखों की जड़ यही, श्राश्रव नामक तत्व | सत्त्व रहित इसने किये, जग के सारे सत्वर ॥ पाठ ३८ - संवर तत्त्व | योग और कषाय का संयम कर के आते हुए कर्मों का रुकना यही संवर है, इसके ५-२० तथा ५७ भेद प्रभेद हैं। १ निःसार ) -२ प्राणी ।
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy