SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 176
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दूसरा भाग ३९ (१५) उपवास करने से मस्तिष्क ( मगज ) शक्ति घटती नही है । (१६) मनुष्य का खान पान पशु संसार से भी बिगड़ा हुआ है । ( १७ ) ज्यादा खाने से शरीर में विष और रोग बढता है । (१८) दुष्काल की मृत्यु) संख्या से ज्यादा खाने वाले की मृत्यु संख्या विशेष होती है । ( १९ ) ज्यादा खाना अन्न को विष और रोग रूप बनाने के समान है । ( २० ) कचरे से मच्छर पैदा होते है और उसको दूर करना परम जरूरी है । उसी तरह ज्यादा खाने से रोग रूप मच्छर पैदा होते हैं और उनको भी दूर करना परम आवश्यक है । दूर करने का एक सरला उपाय उपवास ( लंघन ) है | (२१) ज्यों ज्यों अनुभव बढ़ता है त्यो त्यों डाक्टरों को दवाई के अवगुण (नुकसान) प्रत्यक्ष रूप से मालूम होते जाते हैं । (२०) बड़े बड़े डाक्टरों का कहना है कि रोग को पहिचानने में हम सर्वथा असमर्थ हैं । केवल अन्दाज से काम लेते हैं । (२३) रोग उपकारक है । वह चेताता है कि अब नया कचरा शरीर में मत डालो, उपवास से पुराने को जला डालो । ( २४ ) शरीर को सुधारने वाला डाक्टर शरीर ही है । दवाई को सर्वथा छोड़ विवेक पूर्वक उपवास करने से सौ रोगी में निव्वे रोगी सुवरते हैं वही दवाई लेवें तो निव्वे रोगी ज्यादा बिगड़ते हैं ।
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy