SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 169
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रो आत्म-वोध २ - मनुष्य तथा तियंर्च भी गर्भ अवस्था की शुरुआत मे प्रवाही (पानी) रूप होते हैं उसी तरह पानी मे भी जीव होता है । ३ - जैसे शीत काल मे मनुष्य के मुख मे से भाफ निकलती है वैसे ही कूप के पानी से भी गर्म भाफ निकलती है ३२ ४ - जैसे शरदी मे मनुष्य का शरीर गर्म रहता है वैसे ही कूप का पानी भी गर्म रहता है । ५- गरमी में जैसे मनुष्य का शरीर शीतज्ञ रहता है वैसे ही कूप का जल भी शोतल रहता है 1 C ६ - मनुष्य की प्रकृति मे जैसे शरदी या गरमी रही हुई है वैसे ही पानी मे भी, ऐसी ही प्रकृति है । ७ - जैसे गाय का दूध नित्य निकालने ही से स्वच्छ रहता है और नित्य न निकालने से बिगड़ता है वैसे ही कुए का पानी रोज निकालने से स्वच्छ और सुन्दर रहता है और न निकालने से बिगड़ जाता है । ८ - जैसे मनुष्य शरीर शरदी मे अकड़ जाता है वैसे ही शर्दी मे पानी ठण्डा होकर बर्फ जम जाता है | ९ -- जैसे मनुष्य बाल, युवा और वृद्ध अवस्था में रूप बद लता है वैसे ही पानी की भाफ, बरसात और बर्फ के रूप में अव स्था पलटती है । 0 १० - जैसे मनुष्य देह गर्भ मे रह कर पकता है वैसे ही पानी बादल के गर्भ मे छ. मास रहकर पकता है । अपक्क अवस्था में कच्चे गर्भ की तरह ओले (गड़े ) गिरते हैं ।
SR No.010061
Book TitleJain Shiksha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages388
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy