SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 46
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( १६ ) ०. वेदान्तादि जैन मतों की मान्यताएं और उनका जैनियों की मान्यताओं से अन्तर W ( १ ) वेदान्त मत - इस मनका सिद्धांतहै कि यह दृश्यजगत व दर्शक दोनो एक है । ब्रह्मरूप जगत हैं । ब्रह्म ही से पैदा है और ब्रह्म ही में लय हो जायेगा । (देखां वेदान्तदर्पण व्यास कृत भाषा प्रभुदयाल, छपा वेकटेश्वर सं० १६५६ ) ब्रह्म का लक्षण हैं " जन्माद्यस्य यत इति 59 (सूत्र २ श्र० २) भावार्थ - जन्म स्थिति नाश उससे होना है। " नित्यस्सर्गन्नस्सर्गगतो नित्यतृप्त शुद्धबुद्ध मुक्तम्वभावां विज्ञानमानन्द ब्रह्म ( पृ० ३०) भावार्थ- ब्रह्म नित्य है, सर्वज्ञ है, सर्व व्यापी है सदा तृप्त हैं, शुद्धबुद्ध मुक्त स्वभाव है। विज्ञानमयी है, आनन्दमई है। " श्राकाशस्तलिंगात् " ( सूत्र २२ ० १ ) भावार्थ - श्राकाश ब्रह्म है - ब्रह्म का चिन्ह होने से । "द्युभ्वानद्यायतनं स्वशब्दात् " ( १ पाद ३) भावार्थ- पृथ्वी जिस के आदि में है, ऐसे जगत का आयतन है - श्रात्म-वाचक शब्द होने से । "कार्योपाधिरयं जीवः कारणोपाधिरीश्वरः" (वेदान्त परिभाषा परि० ७ ) भावार्थ - यह जीव कार्य रूप उपाधि है, कारणरूप उपाधि ईश्वर है । जैन सिद्धान्तमुक्तात्मा को परंब्रह्म, जगत का अकर्त्ता व संसार से भिन्न मानता है । जीवों की सत्ता भिन्न अनंत स्व
SR No.010045
Book TitleJain Dharm Prakash
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherParishad Publishing House Bijnaur
Publication Year1929
Total Pages279
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy