SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 242
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२८ ] आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी : व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व द्विवेदीजी की प्रकृति-वर्णन - सम्बन्धी कतिपय मौलिक कविताएँ संस्कृत में लिखी गई हैं और कुछ की रचना खड़ी बोली में हुई है । ऐसी कविताओं में 'प्रभातवर्णनम्', 'सूर्यग्रहणम्', 'शरत्सायंकाल.', 'वसन्तः', 'कोकिलः ' आदि की चर्चा की जा सकती है । इनमें भी द्विवेदीजी की संस्कृत-पद्यावली विशेष प्रसादयुक्त एवं काव्योचित है । यथा : कुशेशयैः स्वच्छजलाशयेषु वधू मुखाम्भोजदलैगं हेषु वनेषु पुष्पैः रचितः सपर्य्या, तत्पादसंस्पर्शनया कृतासीत् ॥ १ 1 इसके विपरीत, उनकी खड़ी बोली में रचित प्रकृति-सौन्दर्य-सम्बन्धी कविताओ में अपेक्षित प्रवाह एवं काव्यात्मकता के दर्शन नही होते । डॉ० उदयभानु सिंह ने द्विवेदीजी की ऐसी कविताओं के सन्दर्भ में लिखा है : " निरूपित और निरूपयिता की दृष्टि से द्विवेदीजी के प्रकृति-वर्णन में केवल दृश्य-दर्शक - सम्बन्ध की व्यंजना हुई है, तादात्म्य - सम्बन्ध की नहीं । यही कारण है कि उनकी प्रकृति-विषयक कविताओं में गहरी अनुभूति की अपेक्षा वर्णनात्मकता ही अधिक है । २ खड़ी बोली में लिखी गई द्विवेदीजी की प्रकृति-सम्बन्धी कविताएँ अधिकांशतः बालोपयोगी स्तर की हैं । यथा 'कोकिल' का यह वर्णन द्रष्टव्य है : atree अति सुन्दर चिड़िया है, सच कहते हैं, जिस रंगत के अति बढ़िया है । कुँवर कन्हाई, उसने भी वह रंगत पाई ॥ ३ इस एक उदाहरण के आधार पर ही यह निष्कर्ष दिया जा सकता है कि द्विवेदीजी की प्रकृति-वर्णन सम्बन्धी खड़ी बोली की कविताएँ सफल नहीं हो सकी है। प्रमुख रूप सेद्विवेदीजी ने साहित्यिक एवं सामयिक - राष्ट्रीय समस्याओं, अध्यात्म प्रकृति एवं सौन्दर्य को ही अपनी कविता का विषय बनाया है एवं सामयिक विषयों की भी उपेक्षा नहीं कर सके। इस कारण, उनकी कविताओं का । साथ-ही-साथ, वे अन्य उपयोगी एक पृथक विभाग इन विविध विषयों पर आश्रित भी माना जा सकता है । इस कोटि १. देवीदत्त शुक्ल : (सं०) 'द्विवेदी - काव्यमाला', पृ० १६९ । २. डॉ० उदयभानु सिंह : 'महावीरप्रसाद द्विवेदी और अनका युग', पृ० ११५ ३. 'सरस्वती', सितम्बर, सन् १९०१ ई० पू० ३००। "
SR No.010031
Book TitleAcharya Mahavir Prasad Dwivedi Vyaktitva Krutitva
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShaivya Jha
PublisherAnupam Prakashan
Publication Year1977
Total Pages277
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, History, Biography, & Literature
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy