SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 529
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आदिनाथ-चरित्र स्तम्भ आरोपित कर लोग सर्वत्र इन्द्रोत्सव करने लगे 1 रीति अब तक लोकमें प्रचलित है 1 ५०४ प्रथम पर्व यह सूर्य जैसे एक क्षेत्रसे दूसरे क्षेत्रमें जाता है, वैसेही भव्य-जनरूपी कमलोंको प्रबुद्ध करनेके ( खिलानेके ) लिये भगवान् ऋषभस्वामीने भी अष्टापद - पर्व तसे अन्यत्र विहार किया I इधर अयोध्या में भरत राजाने सब श्रावकों को बुलाकर कहा,“तुम लोग सदा भोजन के लिये मेरे घर आया करो और कृषि आदि कार्यों में न लग कर, स्वाध्याय में निरत रहते हुए निरन्तर अपूर्व ज्ञानको ग्रहण करनेमें तत्पर रहा करो । भोजन करनेके बाद मेरे पास आकर प्रतिदिन तुम्हें यही कहना होगा, कि--जितो भवान् वर्द्धते भीस्तस्मान् माहन माहन (अर्थात् तुम जीते गये हो-भय वृद्धिको प्राप्त होता है, इसलिये 'आत्मगुण' को न मारो, न मारो ) ।” चक्रवतों को यह बात मान, वे लोग सदा उनके घर आकर जीमने लगे और पूर्वोक्त वचनका स्वाध्यायमें तत्पर मनुष्य की भाँति पाठ करने लगे । देवताओंकी तरह रतिमें मग्न और प्रमादी चक्रवतींने उन शब्दोंको सुनकर, अपने मनमें विचार किया,"अरे ! मैं किससे जीता गया हूं और किससे मेरा भय बढ़ता: है ? हाँ, अब जाना । कषायोंने मुझे जीत लिया है और इन्हींके करते भय वृद्धिको प्राप्त होता है । इसीलिये ये विवेकी पुरुष मुझे नित्य. इस बातकी याद दिलाया करते हैं, कि आत्माकी हत्या न करोन करो, परन्तु तो भी मेरी यह कंसी प्रमादशीलता और विषयलुब्धता है। ' धर्मके विषयमें मेरी यह कैसी उदासीनता है ! इस
SR No.010029
Book TitleAadinath Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPratapmuni
PublisherKashinath Jain Calcutta
Publication Year
Total Pages588
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Story, & Mythology
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy