SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पिताको परलोकयात्रापर X X X 7 इस प्रकार जब तक में रोया तब तक मिल करके सव लोग अथ सजाकर चले सुविधिवत्, देना पड़ा मुझे भी योग ; पहुँचे वहाँ जहां अगणित जन जले खाकमें सोते हैं, पुद्गल - पिण्डोके रूपान्तर जहाँ निरन्तर होते हैं । १ " चिता वना उस प्रेत-भूमिमें 'प्रेत' पिताका पवराया किया चरम संस्कार पलकमें प्रजलित हुई अनल माया ; घाँय धायकर जीभ काढ़ तव धूम-ध्वजने धधक धधक, मिला दिया फिर जड़में जड़को कर अंगोंको पृथक्-पृथक् ॥२ दी प्रदक्षिणा मैंने तव उस जलती हुई चिताको घेर, हृदय थाम, कर अश्रु संवरण, किया निवेदन प्रभुसे, टेर ; "शान्ति- प्रदायक, शान्तिनाथ जिन, शोक शान्त सवका करके, जनक-जीवको शान्त रूप निज देना गरण कृपा करके" |३ इस चरित्रको देख, चित्त सबके ही हुए विरक्त विशेष, सदय हुए पाषाण हृदय भी, दुष्कर्मसि डरे शेष ; रहें निरन्तर यदि ग्रन्तरमें ऐसे ही परिणाम कहीं, तो समझो संसार पार होनेमें कुछ भी वार नहीं ॥४ 1 जीवन - लीलाकी समाप्ति यह पढ़के पाठक समझेंगे जल बुद्बुद सम जीवन जगमें इसके लिए न उलझेंगे ; स्व-स्वरूपका सदा चिन्तवन करके परको परके पोषक मोहक निजके भोगोंसे मुंह १४ छोड़ेंगे, मोड़ेंगे 1५
SR No.010025
Book TitleAadhunik Jain Kavi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRama Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1947
Total Pages241
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy