SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 86
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ करणी अर भरणी जितसतरू सरावस्ती नगरी का राज्जा था। ओ भगवान् महावीर का करड़ा भगत था । उसका एक छोरा था, सकंदक अर छोरी थी, पुरंदरयसा । जितसतरू नैं आपणी छोरी का ब्याह दंडक तै कर दिया। ओ कुम्भकारकटक का राज्जा था। धरम उसनैं भावै ए ना था । पुरंदरयसा धरमकरम मैं लाग्गी रैहूंदी। दंडक उसका मखौल उड़ाएं जांदा । जितसतरु की उमर हो ली थी। उसनैं सकंदक आपणा बारस बणा दिया था । सकंदक के बिचार धारमिक थे । ओ दरबार मैं धरम की चरचा भी करवाया करता । एक बर की बात सै। राज्जा दंडक का पिरोहूत था, पाल्लक । ओ सरावस्ती नगरी देक्खण आया। ओ दरबार देखणा चाहूवै था । आगले दन ओ दरबार मैं पहोंच्या । उसने ओड़ै देख्या- सकंदक धरम-चरचा करण लाग रहूया था। ओ तै धरम नैं चाहूवै - ए ना था । उसनै सकंदक तै सासतरारथ करण की कही । सकंदक नैं नरमाई तै मना कर दिया पर ओ घणा जिद्दी था । कोन्यां मान्ना । आक्खर मैं सकंदक नै सासतरारथ की हां भर दी । सासतरारथ सरू हो गया। माड़ी बार ताईं तै दंडक का पिरोहूत पाल्लक सकंदक के सुआलां का जुआब देंदा रहूया पर सकंदक के ग्यान आग्गे उसकी पार कोन्या बसाई । उसनें नीचा देखणा पडूया । ओ सासतरारथ मैं हार हरियाणवी जैन कथायें / 64
SR No.009997
Book TitleHaryanvi Jain Kathayen
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherMayaram Sambodhi Prakashan
Publication Year1996
Total Pages144
LanguageHariyanvi
ClassificationBook_Other
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy