SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 429
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - - a sી કોર વટને દમ घुमाते हैं । मैंने हाथी के वजाये जीप को प्रमुखता दी क्योंकि हाथी द्वारा इतना भव्य किला देखने के लिये विपुल समय चाहिये था । यह किला अकवर के सेनापति व साले राजा मानसिंह ने वनवाया था । मैंने गाईड की सहायता से जीप द्वारा किला घूमने का निश्चय किया । किले में गणेश पोल देखने योग्य है । गाईड की मदद से पुरानी तोपें देखीं । इस स्थान पर तोप बनाने का कारखाना देखा, एक वड़ी तोप देखीं । ऐसी तोप अन्यत्र दुर्लभ है । सारा किला राजपूत शैली का बना हुआ है । इस किले में अनेकों भव्य महल अपनी शान से खड़े हैं । यह किला भारतीय इतिहास में राजा मानसिंह व अकबर के रिश्तों का प्रतीक है । सारा किला पूर्ण सुरक्षित है । इसी कारण यहां फिल्मों की शूटिंग होती रहती है । किले में कई भव्य संग्रहालय हैं । किले को देखने में हमें चार घंटे से ज्यादा समय लगा । फिर हमने विभिन्न जैनतीर्थ देखे । यह रात्रि यहां व्यतीत हो गई । सुवह को हमने हवामहल, सिटी पैलेस, जल नहल, विरला मन्दिर देखे । सिटी पैलेस में बहुत ही भव्य म्यूजियम है । इस दिन भी वहुत व्यस्त रहे । कुछ समय दोनों दिन हम कान्फ्रेन्स में शामिल हुए । फिर हमारा राणकपुर, अजमेर, नाथ द्वारा, मुच्छेला महावीर व कीर्ति स्तम्भ देखने का कार्यक्रम बना । कुछ कलात्मक जैन नन्दिर देखे । फिर अगले गन्तव्य के स्थान पर चलने के लिये बस स्टैंड पर आये । जयपूर से अजमेर : हमने जयपुर का बस स्टैंड पहले रात्रि को देखा था । अब हम शाम को अजमेर जैसे एतिहासिक शहर की ओर 427
SR No.009994
Book TitleAstha ki aur Badhte Kadam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPurushottam Jain, Ravindar Jain
Publisher26th Mahavir Janma Kalyanak Shatabdi Sanyojika Samiti
Publication Year
Total Pages501
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy