SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 447
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लघुविद्यानुवाद (५) ५ से ६ तक लिखे, फिर १-२-३-४ लिखे तो यह अशुभ है । स्थान भ्रष्ट कराता है । प्रत इसे न लिखे । (६) ६ के अक से शुरू कर 8 तक लिखे, फिर १ से ५ तक लिखे, उस पर कोई मारण का प्रयोग नही कर सकेगा । (७) ७ क से शुरू कर 8 तक लिखे, फिर १ (5) ६ तक लिखे, तो अनेक मनुष्य वश हो । ८ के अक से शुरू कर 8 तक लिखे, फिर १ से ८ तक लिखे, तो धन की वृद्धि हो । इसको गिनती मे लिखने से अलग अलग फल की प्राप्ति होती है १००० लिखने से सरस्वती प्रसन्न होती है । विष का नाश होता है । ३८७ - २००० लिखने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है। दुख का नाश होता है । शत्रु वश में होता है । उत्तम खेती होती है | मन्त्र तन्त्र की सिद्धि होती है । ३००० लिखने से वशीकरण होता है, मित्र की प्राप्ति होती है । ४००० लिखने से भगवान व राज्याधिकारी प्रसन्न होते है, उद्योग धन्धा प्राप्त होता है । ५००० लिखने से देवता प्रसन्न होते है, वध्या के गर्भ रहता है । ६००० लिखने से शत्रु का अभिमान टूटता है, खोई वस्तु वापिस मिलती है, एकान्तर ज्वर मिटता है, निरोग रहता है । १५००० लिखने से मनवाछित कार्य मे सफलता मिलती है । शुभ कार्य के लिए शुक्ल पक्ष मे उत्तर दिशा की ओर मुँह करके यन्त्र लिखना चाहिए । सफेद माला, सफेद वस्त्र तथा सफेद प्रासन होना चाहिये । साधना के दिनो मे ब्रह्मचर्य का पालन, सात्विक भोजन, शुद्ध विचार रक्खे जाने चाहिए । विधि लिखने के बाद एक यन्त्र को रखकर बाकी सभी को आटे की गोलियो मे भरकर मछलियो को खिला देना चाहिये या नदी मे बहा देना चाहिये । चादी या सोने के मादलिया मे डालकर पुरुष को दाहिने हाथ और स्त्री को वाये हाथ मे या गले में धारण करना चाहिये । ॥ इति ॥ ( चौसठ्यो विधि प्रारम्भ ) - यह चौसठ योगिनियो का प्रभावक यन्त्र है । यह यन्त्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी रविवार या चर्तुदशी रविवार को सूर्य दिशा की ओर मुह कर, अष्टगन्ध से भोजपत्र पर लिखना चाहिये । अथवा सोने, चादी या ताबे के पत्र पर खुदवा कर घर मे पूजन के लिये रखा जा सकता है । पूजन मे रखने के बाद नित्य धूप, दीप करना चाहिये । शरीर की दुर्बलता, पुराना ज्वर तथा किसी भी प्रकार की शारीरिक व्याधि के लिये
SR No.009991
Book TitleLaghu Vidhyanuvad
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKunthusagar Maharaj, Vijaymati Aryika
PublisherShantikumar Gangwal
Publication Year
Total Pages774
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size28 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy