SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 27
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कीट कितने खतरनाक ? मानव को कीट जितना परेशान करते है, उतना शायद और कोई नही करता होगा। विश्व-विजेता मानव अपने घर मे भी मच्छरो से डरकर ही रहता है और मच्छरदानी लगाकर ही सोता है। मच्छर के बाद मक्खी मनुष्यो को सबसे अधिक परेशान करती है। यह तो रोगो का घर कही जाती है। दूसरी ओर चीटी और तिलचट्टे जैसे प्राणियो से बचने के लाख उपाय करे, कहीं न कहीं से वे पधार ही जाते हैं। ___ कोई भी 'सद्गृहस्थ' और 'सद्गृहिणी' यह दावे के साथ नहीं कह सकती कि उसका घर ‘कीट विहीन' है और न वह ऐसी शर्त कभी जीत सकती है। अफ्रीका मे त्सेती नामक मक्खी निद्रा-रोग फैलानेवाली होती है। ऐनाफलीज मच्छर से सारा ससार परेशान है। यह मलेरिया रोग फैलानेवाला होता है। MP4 NERALS ईडीज नामक मच्छर पीत ज्वर को फेलाते हैं। जब बर्र और ततैया आदमी को काटते हे तो छठी के दूध की याद दिला देते हैं। मधुमक्खियो के काटने पर यदि इलाज न 26 D कोट पतगों को आश्चर्यजनक यातें
SR No.009966
Book TitleKeet Patango ki Ascharyajanak Baten
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajnish Prakash
PublisherVidya Vihar
Publication Year1960
Total Pages69
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy