SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 90
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीय खण्ड। [७१ १२ श्रोत्रेन्द्रियनिरोध मूलगुण । सजादि जोवसद्दे वोणादिमजीवसंभवे सद्दे । रागादीण णिमित्ते तदकरणं सोदोधो दु॥ १८ ॥ भावार्थ- खड़ग, ऋषभ, गांधार. मध्यम. धैवत, पञ्चम निपाद ये सात म्बर हैं । इनसे जीव द्वारा प्रगट शब्दोंको व वीणा आदि अनीव बानोंके शब्दको जो रागादिक भावोंके निमित्त हैं स्वयं न करना. न उनका सुनना सो श्रोत्रंद्रिय निरोध मूलगुण है । इससे यह स्पष्ट होजाता है कि मुनि महाराज रागके कारणभूत गाने बजानेको न करते न सुनते हैं। १३ प्राणेन्द्रिय निरोध मूलगुण । पयडीवासणगंधे जीवाजीवप्पगे सुहे असुहे। रागदेसाकरणं धाणणिरोहो मुणिवरस्स ॥ १६ ॥ .. भावार्थ--जीव या अनीव सम्बन्धी पदार्थों के स्वाभाविक व अन्य द्वार वासनाकत शुभ अशुभ गंधमें रागद्वेष न करना सो घाण निरोध मूलगुण मुनिवरोंका है । मुनि महाराज कस्तूरी, चंदन . पुप्पमें राग व मूत्र पुरीपादिमें द्वेष नहीं करते, समभाव रखते हैं। १४ रसनेन्द्रियनिरोध मूलगुण । असणादिचदुवियप्पे पंचरसे फासुगम्हि णिरवज्जे । ' इटाणिहाहारे दत्ते जिभाजओऽगिद्धी ॥ २० ॥ चार प्रकार भोजनमें अर्थात भात, दूध, लाडू, इलायची आदिमें व तीखा, कडुवा, कपायला, खट्टा, मीठा पांच रसों कर सहित प्राशुक निर्दोष भोजन पानमें इष्ट अनिष्ट आहारके होनेपर अति लोलुपता या द्वेष न करना, समभाव रखना सो निहाको जीतना मूलगुण है।
SR No.009947
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 02 Charitratattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages384
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy