SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 85
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६६ ] श्रीप्रवचनसारटीका। साधुको बत्तीस अन्तरायोंको टालकर भोजन करना चाहिये । १ काक-खड़े होने पर या जाते हुए. (अनगार धर्मामृत टीकामें है कि सिद्धभक्ति उच्चारण स्थानसे अन्य स्थानमें भोजन करनेके लिये जाते हुए श्लोक ४३ व ५७) यदि कव्वा, कुत्ता आदिका भिष्टा अपने ऊपर पड़ जावे तो साधु फिर भोजन न करे, अन्तराय माने । २ अमेध्य-यदि साधुको पुरुषके मलका रपर्श होजावे तो अन्तराय करे ( यहांपर भी यही भाव लेना चाहिये कि. सिद्धभक्ति. करनेके पीछे खडे हुए या जाते हुए यह दोष संभव है ।) ___३ छर्दि-यदि साधुको सिद्धभक्तिके पीछे वमन होनावे तो अन्तराय करे। ४ रोधन-यदि साधुको कोई घरणक आदि ऐसा कहे कि भोजन मत करो तव भी साधु अन्तराय माने । ५ रुधिर-यदि साधु अपना या दूसरेका खून या पीपको वहता हुआ देख लें, तो अन्तराय करें (अनगार धर्मामृतमें है कि चार अंगुल वहनेसे कमके देखनेमें अन्तराय नहीं)., . . ६ अनुपात-यदि साधुको किसी शोक भावके कारण आंसू आजावे तो अन्तराय करे । धूमादिसे आंसू निकलनेमें अन्तराय, नहीं तथा यदि किसीके मरण होनेपर किसीका रुदन सुनले तो भी अन्तराय है । ___७ जानुअधः आमर्श-यदि साधु सिद्धभक्तिके पीछे अपने, हाथोंसे अपनी जंघाका नीचला भाग स्पर्श करलें तो अंतराय करें।
SR No.009947
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 02 Charitratattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages384
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy