SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 258
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीय खण्ड। [२३६ . भावेण होइ जग्गो मिच्छत्ताई य दोस चइऊणं । पच्छा ट्वेण मुणी पयदि लिंग जिणाणाए ॥७३॥ भावार्थ-जो पहिले मिथ्यादर्शन आदि दोषोंको छोड़कर अंत रंग नग्न होजाता है, वही पीछे जिनकी आज्ञा प्रमाण द्रव्यसे मुनि लिंगको प्रगट करता है। भावरहिएण सपुरिस अणाइकालं अणंतसंसारे। गहि उझियाई वहुसो बाहिरणिग्गंथरूवाई॥ ७ ॥ भावार्थ-हे सत्पुरुप ! भाव रहित होकर अनादिकालसे इस अनंत संसारमें तृने बाहर मुनिका भेष बहुतवार ग्रहण किया और छोड़ा है ॥ ६४॥ उत्थानिका-आगे कहते हैं कि जो अपने शुद्ध औत्मामें एकाग्र हैं उन हीके मोक्ष होती है:अत्थेमु जो ण मुज्झदि ण हि रजदि णेव दोसमुपयादि । समणो जदि सो णियई खवेदिकम्माणि विविधाणि ॥६॥ अर्थपु यो न मुह्यति नहि रज्यति नैव दोषमुपयाति। श्रमणो यदि स नियतं परतिकर्माणि विविधानि ॥६५॥ अन्वय सहित सामान्यार्थ-(जदि जो) तथा जो कोई (अत्थेसु) अपने आत्माको छोड़कर अन्य पदार्थोंमें (ण मुज्झदि) मोह नहीं करता है, (णहि रज्जदि) राग नहीं करता है (णेव दोसमुपयादि) और न द्वेपको प्राप्त होता है ( सो समणो) वह साधु (णियदं) निश्चयसे (विविधाणि कम्माणि खवेदि) नाना प्रकार कोका क्षय करता है। विशेषार्थ-जो कोई देखे, सुने, अनुभवे भोगोंकी इच्छाको आदि लेकर अपध्यानको त्याग करके अपने स्वरूपकी भावना करता
SR No.009947
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 02 Charitratattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages384
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy