SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०४ ] श्रीप्रवचनसारढोका । भाव प्राणों और द्रव्य प्राणोंका पीड़ित करना वही असली हिसा है । निश्चयसे रागद्वेषादि भावोंका न उपजना अहिंसा है और उन्हींका होजाना हिंसा है यह जैन शास्त्रोंका संक्षेपमें कथन है । रागादिके वश न होकर योग्य सावधानीसे आचरण करते हुए यदि किसीके द्रव्य प्राणोंका पीड़न हो भी तौभी हिंसा नहीं है । अभिप्राय यही है कि मूल कारण हिंसा होनेका प्रमादभाव है । अप्रमादी हिंसक नहीं है, प्रमादी सदा हिंसक है । पंडित आशाधरने अनागारधर्मामृत में इसतरह कहा है : -- रागाद्य गतः प्राणव्यपरोपेऽप्यहिंसकः । स्यात्तदव्यपरोपेपि हिंस्रो रागादिसं श्रितः || २३ / ४ ॥ भावार्थ - रागादिके न होते हुए मात्र प्राणोंके घातसे जीव हिंसक नहीं होता, परन्तु यदि रागादिके वश है तो बाह्य प्राणोंके घात न होते हुए भी हिंसा होती है । और भी— 1 प्रमत्तो हि हिनस्ति स्वं प्रागात्माऽऽतङ्कतायनात् । परोनु म्रियतां मा वा रागाद्या ह्यरयोऽङ्गिनः ॥ २४ ॥ भावार्थ - प्रमादी जीव व्याकुलताके रोगसे संतापित होकर पहले ही अपनी हिसा कर लेता है, पीछे दूसरे प्राणीकी हिंसा हो व मत हो । जैसे किसीने किसी को कष्ट देनेका भाव किया तब वह तो भाव होते ही हिंसक होगया । भाव करके जब वह मारनेका यत्न करे वह यत्न सफल हो व न हो कोई नियम नहीं है। वास्तमें रागादि शत्रु ही इस जीवके शत्रु हैं । इन्हींसे. अपनी शांति नष्ट होती व कर्मका बन्ध होता है । और भी. परं जिनागमस्येदं रहस्यमवधार्यताम् । हिंसागायुद्युभूतिरहिंसा तदनुद्भवः ॥ २६ ॥ ★
SR No.009947
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 02 Charitratattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages384
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy