SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०४ ] श्रीप्रवचनसार भापाटीका । हीणो जदि सो आदा, तण्णाणरूपेदणं ण जाणादि । अधिगोवा णाणादो, णाणेण दिणा कहं णादि ॥१६॥ ज्ञानप्रमाणनात्मा, न भवति यस्येह तत्व आत्मा | हीनो वा अधिको वा, ज्ञानाद् भवति अवमेव ॥ २४ ॥ हो, यदि स आत्मा, तत् ज्ञानमचेतनं न जानाति ! अघिको या ज्ञानान्, ज्ञानेन विना रूथं जानाति ॥ २५ ॥ सामान्यार्थ - इस जगत में जिसका यह मत है कि ज्ञान प्रमाण आत्मा नहीं है उसके मत में निश्चयसे यह आत्मा ज्ञानसे नया ज्ञान से अधिक हो जायगा । यदि वह आत्मा ज्ञानसे छोटा हो तब ज्ञान अचेतन होकर कुछ न जान सकेगा और जो आत्मा ज्ञानसे अधिक होगा वह ज्ञानके बिना कैसे जान सकेगा ? अन्वय सहित विशेषार्थ - (इइ) इस जगत में (जस) जिस वादीके मत्तमें ( आदा ) आत्मा (गाणपमाणं) ज्ञान प्रमाण (ण हवदि) नहीं होता है ( तहस ) उसके मत में (सो आदा) वह आत्मा (णाणदो) ज्ञान गुणसे (होणो वा) या तो हीन अर्थात छोटा (अधिगो वा ) या अधिक अर्थात् बड़ा (हवदि) हो जाता है (ध्रुवम् एव) यह निश्चय ही है । (जदि) यदि (सो आदा) वह आत्मा होणो ) हीन या छोटा होता है तब (तं णाणं) सो ज्ञान ( अवेदणं ) चेतन रहित होता हुआ ( ण जाणादि ) नहीं जानता है अर्थात् यदि वह आत्मा ज्ञानसे कम या छोटा माना नाम तब जैसे व्यग्निके बिना उष्णं गुण ठंडा हो जायगा और अपने जलाने के कामको न कर सकेगा
SR No.009945
Book TitlePravachan Sara Tika athwa Part 01 Gyantattvadipika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages394
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy