SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 299
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ ५६ ] मत छोड़ो, सत्पुरुष वही है जो मिथ्याविश्वास व कषाय से दूर रहते हैं । 5 ॐ 5 १०- ८२२. सज्जन पुरुषों के सङ्ग से पाप बुद्धि नष्ट होकर पुण्य परिणाम बन जाता है; जैसे लोहा पारस पाषाण के सङ्ग से सुवर्ण बन जाता है, सत्सङ्ग का आदर करो 1 ॐ ११ - ४०४. मनोहर ! तुम जिस सहबास में रहो - तुम्हारा व सभी का यह सहवाससिद्धान्त होना चाहिये - जिस की जब तक इच्छा हो तब तक साथ रहे, जब इच्छा न हो चला जावे जब इच्छा हो आजावे, इसी तरह तुम्हारी जब इच्छा हो जावो और ग्रावो । संकोच, अन्वेषण चिन्ता और समालोचना की आवश्यकता न रहे । ॐ म १२ - ८६४. सारा दुःख तो विकल्पों का ही है, विकल्प न हों तो सुख है, विकल्प तब न हों जब कषाय न हो, कषाय तत्र न हो जव तत्त्वज्ञान हो, तचज्ञान तब हो सत्संग का उपक्रम जब तत्वज्ञानी का संग पाये इसलिये करते रहो । फ्र ॐ फ्र
SR No.009899
Book TitleAtma Sambodhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManohar Maharaj
PublisherSahajanand Satsang Seva Samiti
Publication Year1955
Total Pages334
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy