SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 286
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ • [ २४३ ] ८- ६०२ प्राणीमात्र की अहिंसा का भाव न रह कर केवल किसी समाज की, जाति की देश की, मनुष्यमात्र आदि की हिंसा व दया का भाव रखना भी एक व्यामोह का फल है, वह व्यामोही भी वास्तविक तत्त्वज्ञान से दूर है, तत्त्वज्ञान पूर्ण अहिंसा लक्ष्य कराता है । फ ॐ फ ६-६०३ हिंसा से ही आत्मा सत्य सुखी हो सकता अपनी शक्ति को न छुपा कर हिंसा की साधना में प्रयत्न करो । सब से पहिले तत्व ज्ञानी बनो फिर इन्द्रिय संयम पालो और कपायों से दूर रहने का प्रयत्न करो । 5 ॐ फ्र १०-६०६, अहिंसा ही धर्म है उसके परिणमन से ही आत्मा सुखी हो सकता, हिंसा से दूर रहने में ही इतना संसार व्यतीत हुआ और आपदायें पाई । अहिंसा है- आत्मा के सहज स्वभाव का विकास | . फ्रॐ फ ११- ६१६. हिंसा करनेवाला भी तो मरता ही है, वह किस की हिंसा करता है ? वह प्राणी दो दिन पहिले शरीर छोड़ गया, जो हिंसा कर रहा वह दो दिन बाद मरा; मरना तो उसे भी पड़ता परन्तु हिंसक अपने मरण का कुछ
SR No.009899
Book TitleAtma Sambodhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManohar Maharaj
PublisherSahajanand Satsang Seva Samiti
Publication Year1955
Total Pages334
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy