SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [ २१८ ] प . ४७ विकल्प १-५४४. तुम्हारा समय कल्पना में ही व्यती होता है इसे बन्द करो, देखो जब तक इस पर विजय नहीं पाते तब तक रागपक्षीय कल्पना न करके ऐसी कल्पनायें किया करो-यह विकल्प मेरे सहज महत्त्व का विध्वंसक है, ये पदार्थ भिन्न अहित और क्षणिक हैं हमारे सुख में रंच भी मदद करने में समर्थ नहीं हैं। २-५५३. आत्मन् ! तुम जिस भव में पहुंचे उस ही भव में निकटस्थ पर पदार्थों के निमित्त विकल्प ही बढाते रहे वही प्रक्रिया यदि मनुष्य भव में करो-तब बतायो-मनुप्य बनने से क्या लाभ है ? पशुगति से क्या विशेषता हुई ? अरे मूड़ ! तुझे जानने और मानने वाला यहां है कौन ? किस चक्कर में पड़ा ? उठ ! अपने ज्ञायक भोव से नाता लगा। ॥ ॐ ॥ ३-५५७. मुझ ज्ञानमात्र आत्मा के अतिरिक्त सर्व पदार्थ
SR No.009899
Book TitleAtma Sambodhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManohar Maharaj
PublisherSahajanand Satsang Seva Samiti
Publication Year1955
Total Pages334
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy