SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 90
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय - ५ न जघन्यगुणानाम् ॥३४॥ [जघन्यगुणानाम् ] जघन्य गुण सहित परमाणुओं का [ न ] बन्ध नहीं होता। (There is) no combination between the lowest degrees of the two properties. गुणसाम्ये सदृशानाम् ॥३५॥ [गुणसाम्ये ] गुणों की समानता हो तब [ सदृशनाम् ] समान जाति वाले परमाणु के साथ बन्ध नहीं होता। जैसे कि - दो गुण वाले स्निग्ध परमाणु का दूसरे दो गुण वाले स्निग्ध परमाणु के साथ बन्ध नहीं होता अथवा जैसे स्निग्ध परमाणु का उतने ही गुण वाले रूक्ष परमाणु के साथ बन्ध नहीं होता। न - (बन्ध नहीं होता) यह शब्द इस सूत्र में नहीं कहा परन्तु ऊपर के सूत्र में कहा गया 'न' शब्द इस सूत्र में भी लागू होता है। (There is no combination) between equal degrees of the same property. द्वयधिकादिगुणानां तु ॥३६॥ [द्वयधिकादिगुणानां तु] दो अधिक गुण हों इस तरह के गुण वाले के साथ ही बन्ध होता है। 77
SR No.009870
Book TitleTattvartha Sutra
Original Sutra AuthorUmaswati, Umaswami
AuthorVijay K Jain
PublisherVikalp
Publication Year2012
Total Pages177
LanguageHindi, Sanskrit, English
ClassificationBook_Devnagari, Book_English, & Tattvartha Sutra
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy