SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 85
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ काशीराज यह सुन-सुनकर और जले । उन्होंने ढिंढोरा पिटवा दिया कि जो कोई कौशलराजको ज़िन्दा या मरा हुआ लायेगा उसे हज़ार अशर्फ़ी इनाम दी जायेंगी । कौशलराज फटेहाल जंगल-जंगल मारे फिर रहे थे । एक दिन एक दुर्दशाग्रस्त वणिक् - पथिकने उनसे कौशल देशका रास्ता पूछा । राजाने पूछा- 'उस अभागे देशमें क्यों जा रहा है, भाई ?' वणिक्की धनहानिकी दुःखगाथा सुनकर राजा सजल-नेत्र हो गये । बोले—'चल तेरी मनोकामना पूर्तिका मार्ग बताऊँ ?' जटाजूट राजा उसे काशीराजके दरबार में ले गये । कहा'काशीराज ! मैं कोशलराज हूँ । मुझे पकड़कर लानेवाले के लिए आपने जो इनाम घोषित किया है वह मेरे इस साथीको प्रदान कराइए ।' सारी सभा में सन्नाटा छा गया । काशीराज भी स्तम्भित रह गये ! कुछ क्षण बाद शान्त स्वरोंमें बोले – 'कौशलराज, तुम धन्य हो ! मैं तुम्हें तुम्हारा सारा राज्य देता हूँ और अपना हृदय भी । अब इसी सिंहासनपर बैठकर राज्य भण्डारमेंसे इस वणिक्को जितना चाहो धन दे दो ।' यह कहकर उन्होंने उन्हें सिंहासनपर बिठाकर राजमुकुट पहनाया । सारी सभा हर्पित हो जय-जयकार करने लगी । - टैगोरकी एक कहानी के आधारपर वैराग्य श्री शुकदेवजी जन्मते ही वनको चलने लगे। यह देखकर उनके पिता श्री व्यासजी बोले - ' बेटा ! कुछ दिन ठहरो । मैं तुम्हारे कुछ संस्कार तो कर दूँ ।' इसपर शुकदेवजीने कहा - 'अब तक जन्म-जन्मान्तरोंमें मेरे असंख्य संस्कार हो चुके हैं । उन्होंने ही मुझे भव-वन में भटका रक्खा है । इसलिए अब मैं उनसे कोई सरोकार नहीं रखना चाहता ।' सन्त-विनोद ७५
SR No.009848
Book TitleSant Vinod
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNarayan Prasad Jain
PublisherBharatiya Gyanpith
Publication Year1991
Total Pages153
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy