SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नमो नमो निम्मलदंसणस्स ३१ गणिविद्या प्रकर्णक- ८ - हिन्दी अनुवाद ४९ [१] प्रवचन शास्त्र में जिस तरह से दिखाया गया है, वैसा यह जिनभाषित वचन है और विद्वान् ने प्रशंसा की है वैसी उत्तम नव बल विधि की बलाबल विधि मैं कहूँगा । [२] यह उत्तम नवबल विधि इस प्रकार है-दिन, तिथि, नक्षत्र, करण, ग्रहदिन, मुहूर्त, शुकनबल, लग्नबल निमित्तवल । [३] उभयपक्ष में दिन में होरा ताकतवर है । रात्रि को कमजोर है, रात्रि में विपरित है उस बलाबल विधि को पहचानो । [४-८] एकम को लाभ नहीं, बीज को विपत्ति है, त्रीज को अर्थ सिद्धि पाँचम को विजय आगे रहता है । सातम में कई गुण है, दशम को प्रस्थान करे तो मार्ग निष्कंटक बनता है । एकादशी को आरोग्य में विघ्नरहितता और कल्याण को जानो । जो अमित्र हुए है वो तेरस के बाद बँस में होते है । चौदश, पूनम, आठम, नोम, छठ्ठ, चौथ, वारस का उभय पक्ष में वर्जन करना । [८] एकम, पाँचम, दशम, पुर्णिमा, अगियारस इन दिनों में शिष्य दीक्षा करनी चाहिए। [९-१०] पाँच तिथि है-नन्दा, भद्रा, विजया, तुच्छा और पूर्णा । छ बार एक मास में यह एक - एक अनियत वर्तती है । नन्दा, जया और पूर्णा तिथि में शिष्य दीक्षा करना । नन्दा भद्रा में व्रत और पूर्णा में अनशन करना चाहिए । [११-१४] पुष्य, अश्विनी, मृगशिर्ष, रेवती, हस्त, चित्रा, अनुराधा, जयेष्ठा और मूल यह नौ नक्षत्र गमन के लिए सिद्ध है । मृगशिर्ष, मघा, मूल, विशाखा, अनुराधा हस्त, उत्तरा, रेवती, अश्विनी और श्रवण इस नक्षत्र में मार्ग में प्रस्थान और स्थान करना लेकिन इस कार्य अवसर में ग्रहण या संध्या नहीं होनी चाहिए । ( इस तरह स्थान - प्रस्थान करनेवाले को) सदा मार्ग में भोजन - पान बहुत सारे फल-फूल प्राप्त होते है और जाते हुए भी क्षेम-कुशल पाते है। [१५] सन्ध्यागत, रविगत, विड्डेर, संग्रह, विलंबि, राहुगत और ग्रहभिन्न यह सर्व नक्षत्र वर्जन करने । (जिसको समजाते हुए आगे बताते है कि) 1 [१६] अस्त समय के नक्षत्र को सन्ध्यागत्, जिसमें सूरज रहा हो वो रविगत नक्षत्र उल्टा होनेवाला विड्डेर नक्षत्र, क्रूर ग्रह रहा हो वो संग्रह नक्षत्र । जिसकी [१७] सूरज ने छोड़ा हुआ विलम्बी नक्षत्र, जिसमें ग्रहण हो वो राहुगत नक्षत्र, मध्य में से ग्रह पसार हो वो ग्रह भिन्न नक्षत्र कहलाता है । [१८-२०] सन्ध्यागत नक्षत्र में तकरार होती है और विलम्बी नक्षत्र में विवाद होता है । विड्डेर में सामनेवाले की जय हो और आदित्यगत में परम दुःख प्राप्त होता है । संग्रह नक्षत्र में निग्रह हो, राहुगत में मरण हो और ग्रहभिन्न में लहूँ की उल्टी होती है । सन्ध्यागत, राहुगत और आदित्यगत नक्षत्र, कमजोर और रूखे है । सन्ध्यादि चार से और ग्रहनक्षत्र से 104
SR No.009788
Book TitleAgam Sutra Hindi Anuvad Part 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDipratnasagar, Deepratnasagar
PublisherAgam Aradhana Kendra
Publication Year2001
Total Pages242
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy