SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 143
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १४२ आगमसूत्र-हिन्दी अनुवाद असमारंभ सूत्र है । [६७२] प्रश्न-हे भगवन् ! अलसी, कुसुभ, कोद्रव, कांग, रल, सण, सरसों और मूले के बीज । इन धान्यों को कोठे में, पाले में यावत् ढांककर रखे तो उन धान्यों की योनि कितने काल तक सचित्त रहती है ? हे गौतम ? जघन्य अन्तमुहूर्त, उत्कृष्ट-सात संवत्सर । पश्चात् योनि म्लान हो जाती है यावत्-योनि नष्ट हो जाती है । [६७३] बादरअप्कायिक जीवों की उत्कृष्ट स्थिति सातहजार वर्ष की कही गई है । तीसरी वालुका प्रभा में नैरयिकों की उत्कृष्ट स्थिति सात सागरोपम की कही गई है । चौथी पंक प्रभा में नैरयिकों की जघन्य स्थिति सात सागरोपम की कही गई है ।। [६७४] शक्रेन्द्र के वरुण लोकपाल की सात अग्रमहिषियां हैं । ईशानेन्द्र के सोम लोकपाल की सात अग्रमहिषियां है । ईशानेन्द्र के यम लोकपाल की सात अग्रमहिषियां है । [६७५] ईशानेन्द्र के आभ्यन्तर परिषद् के देवों की स्थिति सात पल्योपम की है । शकेन्द्र के अग्रमहिषी देवियों की स्थिति सात पल्योपम की है । सौधर्म कल्प में परिगृहिता देवियों की उत्कृष्ट स्थिति सात पल्योपम की है । [६७६] सारस्वत लोकान्तिक देव के सात देवों का परिवार है । आदित्य लोकान्तिक देव के सात सौ देवों का परिवार है । गर्दतोय लोकान्तिक देव के सात देवों का परिवार है । तुषित लोकान्तिक देव के सात हजार देवों का परिवार है । [६७७] सनत्कुमार कल्प में देवताओं की उत्कृष्ट स्थिति सात सागरोपम की है । महेन्द्र कल्प में देवताओं की उत्कृष्ट स्थिति कुछ अधिक सात सागरोपम की है, ब्रह्मलोक कल्प में देवताओं की जघन्य स्थिति सात सागरोपम की है । [६७८] ब्रह्मलोक और लांतक कल्प में विमानों की ऊंचाई सात सौ योजन है । [६७९] भवनवासी देवों के भवधारणीय शरीरों की ऊंचाई सात हाथ की है । इसी प्रकार व्यन्तर देवों की, ज्योतिषी देवों की, सौधर्म और ईशान कल्प में देवों के भवधारणीय शरीरों की ऊंचाई सात हाथ की है । [६८०] नन्दीश्वर द्वीप में सात द्वीप हैं । यथा- जम्बूद्वीप, धातकीखण्डद्वीप, पुष्करवरद्वीप, वरुणवरद्वीप, क्षीरवरद्वीप, धृतवर द्वीप और क्षोदवर द्वीप । नन्दीश्वर द्वीप में सात समुद्र हैं । यथा- लवण समुद्र, कालोद समुद्र, पुष्करोद समुद्र, करुणोद समुद्र, खीरोद समुद्र, धृतोद समुद्र, और क्षोदोद समुद्र । [६८१] सात प्रकार की श्रेणियाँ कही गई हैं । यथा-ऋजु आयता । एकतः वक्रा, द्विधावक्रा, एकतः खा, द्विधा खा, चक्रवाला और अर्धचक्रवाला । [६८२] चमर असुरेन्द्र के सात सेनायें हैं, और सात सेनापति हैं । यथा-पैदल सेना, अश्व सेना, हस्तिसेना, महिष सेना, रथ सेना, नट सेना, गंधर्व सेना । द्रुम-पैदल सेनापति है । शेष पांचवे स्थानक के समान यावत् किन्नर-रथसेना का सेनापति है । रिष्ट-नटसेना का सेनापति है और गीतरती-गंधर्व सेना का सेनापति है । बलि वैरोचनेन्द्र के सात सेनायें हैं और सात सेनापति हैं । यथा-पैदल सेना यावत् गंधर्व सेना, महाद्रुम-पैदल सेना का सेनापति है । यावत् किंपुरुष-नट सेना का सेनापति, महारिष्ट नट सेना का सेनापति और गीतयश-गंधर्व सेना का सेनापति ।
SR No.009780
Book TitleAgam Sutra Hindi Anuvad Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDipratnasagar, Deepratnasagar
PublisherAgam Aradhana Kendra
Publication Year2001
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy