SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 115
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समुलमापानुबाद तो तुम्हीं कहो फिर तीर्थकरोमें तथा और सामान्य मनुष्यों में विशेषताही क्या रही ? दूसरे यह भी है कि जब हिजके यहांसे गर्भ हरण किया गया तो उसकी नालका तो छेद वहीं पर होगया फिर छिन्ननाल गर्भ दूसरी जगहँ क्योंकर बढ़ सकता है ? जैसे जिस फलका बंधन एक जगहँ छिन्न होजाता है फिर वह दूसरी जगह नहीं बढ़ सकता । किन्तु उसी समय नष्ट होजाता है। कदाचित कहो कि जैसे ही दूसरी जगहँ भी रोपी हुई वृद्धिको प्राप्त होती है तो गर्म क्योंकर नहिं बढ़ सकता १ परन्तु यह कहना भी ठीक नहि है क्योंकि लता तो माता के समान होती है और सुत फलके समान होता है । कदाचित फिर . भी कहो कि माताके सम्बन्धसे गर्भ दूसरी जगह रख दिया गया तो गर्मका क्या बिगड़ा १ बिगड़ा तो कुछ नहिं परन्तु यही दुःख होता है कि तुम्हारे सदोप वचन विचारे सत्पुरुषोंको संताप उत्पन्न करते हैं । इसी तरहसे श्वेताम्बरी लोग नाना प्रकार के मिध्या मेद्रियः परम संयो१२९ ॥ सा f बदनाम ॥१३ 1 . नकिता मातृतः १११५ र १३५ ॥ नियमनम् ॥ बहु एवं बहुविविः संनयम ना
SR No.009546
Book TitleBhadrabahu Charitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorUdaychandra Jain
PublisherJain Bharti Bhavan Banaras
Publication Year
Total Pages129
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy