SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 79
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तम ब्रह्मचर्य । [ ७५ **** $1 सार यथाशक्ति प्रमाण अवश्य ही कर लेना चाहिये। सो ही कहा हैपरिग्रह चौवीस मेद, त्याग कियो मुनिराजने । तृष्णा भाव उच्छेद, घटती जान घटाइये || उत्तम आकिंचन गुण जानो, परिग्रह चिंता ही दुख मानो । फांस तनकसी तनमें साले, चाह लंगोटीकी दुख भाले ॥ भाले न समता सुख कभी नर, विना मुनिमुद्रा धरे । धन नगन तन पर नगन ठाड़े, सुर असुर पायन परे ॥ घरमांहि तृष्णा जो घटावे, रुचि नहीं संसार से | बहुधन बुरा भला कहिये, लीन पर उपकारसे ॥ ९ ॥ 40" उत्तम ब्रह्मचर्य्य । जो परिहरेदि संगं महिलाणं णेव परसदे रूवं । कामकहादिणियतो वहा बंभं हवे तस्स ॥ १० ॥ अर्थात - जो स्त्रीजनोंका संग, उनके रूपादिका अवलोकन और काम कथा श्रवण तथा पूर्वरतानुस्मरण, मन, वचन, काय और कृत, कारित, अनुमोदना करके नहीं करता है उसके उत्तम ब्रह्मचर्य होता. है । सो ही आगे कहते हैं । ( स्वा० का ० अ. 1 > " ब्रह्मणि चरति इति ब्रह्मचर्य : " अर्थात् ब्रह्म-आत्मामें चरमण करना, सो ब्रह्मचर्य है। उत्तम विशेषण उसकी निर्दोषतांका सूचक है । यह ब्रह्मचर्य धर्म आत्माका ही स्वभाव है कारण कि जबतक
SR No.009498
Book TitleDash Lakshan Dharm athwa Dash Dharm Dipak
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDeepchand Varni
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages139
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, M000, & M005
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy