SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 67
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सर्वज्ञदेव कथित छहों द्रव्यों की स्वतन्त्रतादर्शक सामान्य गुण (1) अतिस्तत्व गुण - मिथ्यात्ववश जो मानता 'कर्ता जगत भगवान को', वह भूलता है लोक में अस्तित्वगुण के ज्ञान को; उत्पाद व्यययुत वस्तु है फिर भी सदा ध्रुवता धरे, अस्तित्वगुण के योग्य से कोई नहीं जग में मरे ॥ 1 ॥ ( 2 ) वस्तुत्व गुण - वस्तुत्वगुण के योग से हो द्रव्य में स्वक्रिया, स्वाधीन गुण - पर्याय का ही पान द्रव्यों ने किया; सामान्य और विशेषता से कर रहे निज काम को, यों मानकर वस्तत्व को पाओ विमल शिवधाम को ॥ 2 ॥ ( 3 ) द्रव्यत्व गुण द्रवत्वगुण इस वस्तु को जग में पलटता है सदा, लेकिन कभी भी द्रव्य तो तजता न लक्षण सम्पदा; स्व-द्रव्य में मोक्षार्थी ही स्वाधीन सुख लो सर्वदा, हो नाश जिससे आज तक की दुःखदायी भवकथा ॥ 3 ॥
SR No.009453
Book TitleJain Siddhant Prashnottara Mala Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendra Jain
PublisherKundkund Kahan Parmarthik Trust
Publication Year
Total Pages419
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy