SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 117
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ बारहभावना : एक अनुशीलन १०९ होते ही नहीं हैं। जिनके पापभाव हैं ही नहीं, वे उनके हेयत्व के चिन्तन में बहुमूल्य समय क्यों बर्बाद करेंगे ? योगसार में कहा है " जो पाउ वि सो पाउ सुणि सव्व इ को वि मुणेइ । जो पुण्णु वि पाउ वि भणइ सो बुह को वि हवे ॥ - पाप को पाप तो सारा जगत जानता है; ज्ञानी तो वह है, जो पुण्य को भी पाप जाने । तात्पर्य यह है कि जो पापास्रव के समान पुण्यास्रव को भी हेय मानता है, वही ज्ञानी है । " यहाँ एक प्रश्न संभव है कि अनुशीलन तो आस्रवभावना का चल रहा है, इसमें पुण्य-पाप की बात बीच में कहाँ से आ टपकी ? भाई ! इसमें विषयान्तर नहीं है, क्योंकि भावास्रव और द्रव्यास्रव के समान पुण्यास्रव और पापास्रव भी आस्रव के ही भेद हैं, आस्रव के ही प्रकार हैं । आस्रव के सभी प्रकारों की चर्चा यदि आस्रव की चर्चा के साथ नहीं हुई तो कहाँ होगी ? पहले स्पष्ट किया जा चुका है कि आरंभ की छह भावनाएँ मुख्यरूप से वैराग्यपरक हैं और अन्त की छह भावनाओं की चिन्तनधारा मुख्यरूप से तत्त्वपरक होती है । आस्रवभावना में आस्रवतत्त्व के साथ-साथ बंधतत्त्व और पुण्य-पाप तत्त्वों की चर्चा भी अपेक्षित है, क्योंकि बंधभावना या पुण्यपापभावना नाम की कोई स्वतंत्र भावना नहीं है; अतः आस्रवभावना में पुण्यपाप और बंध संबंधी चिन्तन होना स्वाभाविक ही है । दूसरी बात यह भी तो है कि पुण्य-पाप और बंध को छोड़कर अकेले आस्रव का चिन्तन संभव ही नहीं है; क्योंकि भावास्रव और भावबंध में विशेष अन्तर ही क्या है? जिन मोह-राग-द्वेष भावों को भावास्रव कहते हैं; उन्हीं को भावबंध भी कहा जाता है। यह मोह राग-द्वेष भाव ही पुण्य-पाप बंध के १. जोइन्दु : योगसार, दूहा ७१
SR No.009445
Book TitleBarah Bhavana Ek Anushilan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHukamchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year2006
Total Pages190
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy