SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 44
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मंत्र अधिकार मंत्र यंत्र और तंत्र मुनि प्रार्थना सागर विधि - निरन्तर १०८ बार विधिपूर्वक जपने से लक्ष्मी प्राप्ति, सर्वकार्य सिद्धि होय । २१ बार या १०८ बार जपके जिस वस्तु पर हाथ रखें वह अक्षय होय । (7) वस्तु अक्षय होय मंत्र - ॐ नमो गोमय स्वामी भगवउ ऋद्धि समो अक्खीण समो आण आण भरि भरि पुरि पुरि कुरु कुरु ठः ठः ठः स्वाहा । विधि - प्रातः काल जपें तो लक्ष्मी प्राप्त होय, २१-१०८ सुपारी, चावल, जिस वस्तु पर डाल दें वह अक्षय होय । ( 8 ) वस्तु अक्षय होय मंत्र : ॐ णमो गोमय स्वामी भगवऊ ऋद्धि समो, वृद्धि समो, अक्षीण समो, आण आण भरि भरि पुरि पुरि कुरु कुरु ठः ठः स्वाहा । विधि : प्रतिदिन शुद्ध होकर प्रातः काल १०८ दिन तक जपें, फिर २१ सुपारी, चावल मंत्रित कर जिस वस्तु में रखें वह अक्षय होय । मंत्र दीप- धूप पूर्वक जपें । 43 ) लक्ष्मी प्राप्ति मन्त्र (1) अपार लक्ष्मी प्राप्ति मन्त्र : ॐ ह्रीं अक्षीणमहानस ऋद्धि प्राप्तेभ्यो नमः । विधि : इस मंत्र का लाल पुष्पों से सवा लाख जाप करने पर अपार लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। ( 2 ) लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र: ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः । ॐ नमो भगवऊ गोमयस्य, सिद्धस्स बुद्धस्य अक्षीणस्स भास्वरी ह्रीं नमः स्वाहा । विधि : नित्य प्रातः काल शुद्ध होकर दीप धूप पूर्वक जाप करें तो लाभ होय, लक्ष्मी प्राप्ति होय । ( 3 ) लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र : ॐ ह्रीं हूँ णमो अरहंताणं हूँ नमः । विधि : प्रतिदिन १०८ बार पढ़ें । ( 4 ) अभ्युदय कारक मंत्र : ॐ ह्रीं श्रीं ईं ऐं अर्हं - अर्हं क्लीं प्लूं प्लूं नमः । विधि : प्रतिदिन १०८ बार जप से वैभव प्राप्त होता है । ( 5 ) लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र - ॐ नमो भगवती गुणवती महामानसी स्वाहा । विधि- ७ कंकरियाँ २१ बार मंत्रित कर चारों दिशाओं में फेंकने से व्याधि शत्रु आदि का भय नहीं रहता एवं लक्ष्मी की प्राप्ति होती है । ( 6 ) लक्ष्मी लाभ मंत्र - ॐनमो अरिहंताणं ॐ नमो भगवइ महाविज्जाए सत्तट्ठाए मोर हुलु हुलु चुलुचुलु मयुर वाहिनीए स्वाहा । विधि - पौष कृ. १० को निराहार रहकर १००८ जाप करें फिर परदेस गमन के व्यापार के समय ७ बार स्मरण से लक्ष्मी व अन्न का लाभ होता है । 136
SR No.009369
Book TitleMantra Adhikar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPrarthanasagar
PublisherPrarthanasagar Foundation
Publication Year2011
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy