SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 102
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ।।आशाप्रेमस्तुतिः।। नत्वा वीरं गुरुं भक्त्या जननीं जनकं तथा । आशाप्रेमस्तुतिर्दिव्या तन्त्रदृष्ट्या विरच्यते।।१।। भगवान् महावीर को, गुरु को, माता-पिता को भक्तिपूर्वक नामस्कार करके तांत्रिक दृष्टि से आशाप्रेमस्तुतिः नामक दिव्य स्तुति ग्रंथ की रचना करता हूँ। ||१|| कृत्वा रसात्मकं काव्यं प्रसन्नहृदयोर्मिभिः । पादप्रक्षालनं नित्यमाशे ! भक्त्या करोमि ते।।२।। इस भावनात्मक काव्य की रचना करने के बाद हृदय में उठे तरंगों से हे आशे! (=कुण्डलिनी) भक्तिपूर्वक मैं तेरे चरणों का प्रक्षालन करता हूँ। ।।२।। आशेऽहं कृतपुण्यश्च लोके धन्यतमो ध्रुवम्। त्वामाराध्यामतस्स्तोतुं भारती मे प्रवर्तते ।।३।। हे आशे ! मैं पुण्यशाली और भाग्यवान हूँ कि तुम जैसी आराध्या की स्तुति करने में मेरी वाणी प्रवृत्त ( मुखरित) होती है । || ३ ॥ आशे! त्वदीयसौन्दर्यं मत्वा पीयूषमद्भुतम्। प्रेमपात्रे समादाय नेत्राभ्यां पीयते मया ॥४॥ हे आशे! तुम्हारे अद्भुत सौन्दर्य को अमृत समझकर प्रेमपात्र में लेकर मेरी दोनों आँखों से पीता हूँ। ॥४॥ एकाग्रमनसा ध्यात्वा त्वामेवाशे ! जितेन्द्रियः । महावाणीपतिस्साक्षाज्जायते नात्र संशयः ॥ ५ ॥ हे आशे ! जो साधक इन्द्रियों पर विजय पाकर एकाग्र मन से तेरा ध्यान करता है, वह निःसंदेह महान् वाचस्पति हो जाता है। ।।५।।
SR No.009267
Book TitleYogkalpalata
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGirish Parmanand Kapadia
PublisherShrutbhuvan Sansodhan Kendra
Publication Year2015
Total Pages145
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy