SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री नेमिनाथ भगवान जी श्री नेमिनाथ- चालीसा श्री जिनवाणी शीश धार कर, सिध्द प्रभु का करके ध्यान । लिखू नेमि- चालीसा सुखकार, नेमिप्रभु की शरण में आन । समुद्र विजय यादव कूलराई, शौरीपुर राजधानी कहाई। शिवादेवी उनकी महारानी , षष्ठी कार्तिक शुक्ल बरवानी । सुख से शयन करे शय्या पर, सपने देखें सोलह सुन्दर । तज विमान जयन्त अवतारे, हुए मनोरथ पूरण सारे । प्रतिदिन महल में रतन बरसते, यदुवंशी निज मन में हरषते । दिन षष्ठी श्रावण शुक्ला का, हुआ अभ्युदय पुत्र रतन का। तीन लोक में आनन्द छाया, प्रभु को मेरू पर पधराश । न्हवन हेतु जल ले क्षीरसागर, मणियो के थे कलश मनोहर । कर अभिषेक किया परणाम, अरिष्ट नेमि दिया शुभ नाम । शोभित तुमसे सस्य-मराल, जीता तुमने काल – कराल । सहस अष्ट लक्षण सुललाम, नीलकमल सम वर्ण अभिराम । वज्र शरीर दस धनुष उतंग, लज्जित तुम छवि देव अनंग। घाचा-ताऊ रहते साथ, नेमि-कृष्ण चचेरे भ्रात । 56
SR No.009247
Book TitleJain Chalisa Sangraha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorZZZ Unknown
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages68
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy