SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 404
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ फिर माघ कृष्ण चौदश को, प्रभु नाशे सब कर्मों को । तब पायो मोक्ष ठिकाना, हम पूजत शिवपद पाना ।। ॐ ह्रीं माघकृष्णा - चतुर्दश्यां मोक्षकल्याणक-प्राप्ताय श्री बड़ेबाबा आदिनाथजिनेन्द्राय अर्घ्यं निर्वपामीति स्वाहा। दोहा जल सम शीतल शांत गुण, हम सब में भी आय। जल धारा यूँ छोड़कर, पूजूँ प्रभु के पाय ।। (शांति धारा ) पुष्प समा शुचि गंध से, ज्ञान पुष्प खिल जाय। याते प्रभु पद पूजते, पुष्पांजलि चढ़ाय।। (दिव्य-पुष्पांजलिः) सोरठा आदिनाथ भगवान, पूज्य बड़े बाबा रहे। जपते इनका नाम, शीघ्र सभी संकट टले ॥ जाप्य ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं ऐं बड़े बाबा अर्हं नमः स्वाहा । जयमाला (शेर-छन्द) मध्यप्रदेश प्रांत में बुन्देलखण्ड है। और बुन्देलखण्ड में कुण्डलपूर है। कुण्डलपुर का पहाड़ तो यह कुण्डाकार है। इसी पहाड़ पे अनेकों जैन मंदिर हैं || 1 || तारे जैसे सारे मंदिर शोभते यहाँ। और बीच बाबा का यह मंदिर चन्द्र सा ।। अनेक भक्त यात्री यहाँ रोज आते हैं। बाबा के दरबार में ना जात-पात है || 2 || पहाड़ में से बड़े बाबा बाहर निकले हैं। मानों हमें मोक्ष को ले जाने आये हैं ।। कोई आदिनाथ कहे मेरे बाबा को । 404
SR No.009243
Book TitleChovis Bhagwan Ki Pujaye Evam Anya Pujaye
Original Sutra AuthorN/A
AuthorZZZ Unknown
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages798
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy