SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ६३ कहने का आशय यह है कि हमें वाणी में संयम रखना चाहिये । ऊटपटाँग असम्बद्ध बोलने की आदत से अपना और दूसरों का बहुमूल्य समय बरबाद होता है । मितं च सारं च वचो हि वाग्मिता ॥ [ भला करने वाली परिमित वाणी ही बोलने की कला है ] सन्त तुलसीदास को पत्नी की एक बातने सन्त बना दिया था । शादी के बाद एक दिनके लिए भी उन्होंने पत्नी को उसके पीहर नहीं जाने दिया । एक दिन उनका साला वहाँ आकर उसे चुपचाप अपने घर ले गया । उस समय तुलसी बाजार में सौदा खरीदने गये थे । घर आने पर पड़ोसियों से पता लगा कि पत्नी अपने भाई के साथ पीहर गई है तो वे तत्काल सौदा घर में पटक कर ससुराल की ओर भागे । उधर पत्नी पहुँची और एक-दो घंटे के बाद ये भी वहाँ जा पहुँचे । ससुराल में उनका स्वागत-सत्कार हुआ । रातको जब एकान्त में पत्नी रत्नावली से मिलन का अवसर आया तब वह बोली : लाज न लागत आपको, दौरे प्रायहु साथ । धिक् धिक् ऐसे प्रेमको, कहा कहौं में नाथ ! अस्थि- चर्ममय देह मम, तामें जैसी प्रीति । तैसी जो रघुनाथ महँ, होति न तो भवभीति ॥ रत्नावली की इस बात को " तुलसीदास " शीर्षक महाकाव्य में महाकवि श्री सूर्यकान्त त्रिपाठी "निराला" ने बहुत प्रभावक ढंग से यों प्रकट किया है : For Private And Personal Use Only
SR No.008725
Book TitleMitti Me Savva bhue su
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmasagarsuri
PublisherArunoday Foundation
Publication Year
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy