SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 72
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir आप उपवास करते हैं तो दिनभर भोजन याद आता रहता है; किन्तु जब भोजन करते हैं, तब उपवास याद नहीं आता। वह पाना चाहिए। भोजन के समय यदि उपवास की याद आने लगे तो भोजन में संयम अपने आप आ जायगा। इसी प्रकार वाणी का संयम रखने के लिए आपको विचारपूर्वक बोलने का अभ्यास करना है : बोली बोल अमोल है, बोल सके तो बोल । पहले भीतर तौल कर फिर बाहर को खोल ॥ रहीम साहब ने बिना विचारे बोलने के अनर्थ का वर्णन इन शब्दों में किया है : 'रहिमन' जिह्वा बावरी, कहिगै सरग-पतार । आपु तो कही भीतर रहो, जूती खात कपार ॥ मूर्ख और विद्वान में यही अन्तर है कि विद्वान सोचकर बोलता है किन्तु मुर्ख पहले बोल लेता है और बाद में सोचता रहता है कि वह क्या कह गया ! प्रभु महावीर कहते हैं"बहुयं मा य पालवे ॥" [बहुत नहीं बोलना चाहिए। जो कुछ कहना हो, संक्षेप में कहना चाहिए; क्योंकि-- मोहरिए सच्चवयणस्स पलिमन्थू ॥ -स्थानांगसूत्र [वाचालता सत्य वचन का विघात करने वाली है] एक शेर हैकहे एक जब सुन ले इन्सान दो। कि हक़ ने जुबाँ एक दी कान दो ॥ For Private And Personal Use Only
SR No.008725
Book TitleMitti Me Savva bhue su
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmasagarsuri
PublisherArunoday Foundation
Publication Year
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy