SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra १८ www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir मान्धाता स महीपतिः कृतयुगालंकारभूतो गत; सेतुर्येन महोदधौ विरचितः क्वासौ दशास्यान्तक: ? अन्ये चापि युधिष्ठरप्रभृतयो याता दिवं भूपते ! नैकेनापि समं गता वसुमती मुंज ! त्वया यास्यति ? [ सत्ययुग की शोभा बढ़ाने वाले राजा मान्धाता चले गये । जिसने समुद्र पर पुल बनाया था, वह रावणवध कर्ता राम कहाँ है ? और भी युधिष्ठिर आदि राजा स्वर्गवासी हो गये । हे राजा मुंज ! इन सबमें से किसी एक के साथ भी भूमि नहीं गई । यह केवल आपके साथ जायगी ! ] कितना मार्मिक व्यंग्य था वह ! पढ़ते ही राजा मुंज का हृदय हिल गया था । इससे एक कविने इस नश्वरता की उपमा कटाक्ष से दी है : 1 सत्यं मनोरमा रामाः सत्यं किन्तु मत्तानापा भङ्गिलोलं [ यद्यपि स्त्रियाँ मनोहर होती हैं - यह सत्य है और संपत्तियाँ रमणीय होती हैं - यह भी सत्य है; परन्तु हमारा जीवन मदमाती स्त्री के कटाक्ष के समान चंचल है - क्षणभंगुर है ! ( यह भी सत्य है ) ] चौर नामक एक कवि था । उसके विषय में किसीने लिखा था : रम्या विभूतयः । हि जीवितम् ॥ यस्याश्चौर श्चिकुर निकुरः ॥ [ कविता रूपी कामिनी के लिये जो केशकलाप के समान शोभावर्द्धक था ! ] वह एक बार राजा भोज के महल में चोरी करने गया । धन खोजते खोजते उसे पूरी रात बीतने पर भी सफलता नहीं For Private And Personal Use Only
SR No.008725
Book TitleMitti Me Savva bhue su
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmasagarsuri
PublisherArunoday Foundation
Publication Year
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy