SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 191
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org १७६ मृत्युकी भविष्यवाणी कर दी तब उसमें शंका की भी कोई गुंजाइश नहीं रही । भक्त को जो कुछ करना था, इन्हीं सात दिनों में निपटाना था । उसे अपने पिछले जीवन की घटनाएँ भी याद आने लगीं । जिन-जिन की उसने चोरी की थी, उन-उनकी वस्तुएँ वह लौटा आया । जिन-जिनका अपमान किया था, गालियाँ देकर जिन्हें दुखी बनाया था, मारपीट करके जिनको अपने स्वार्थ के लिए परेशान किया था, उन सबसे दौड़-दौड़ कर क्षमा माँग ली | जिन से रिश्वत ली थी, उन्हें व्याजसहित लौटा दी । सब तरह से आत्मा को हल्का कर लिया । नया पाप करने की तो फुरसत ही नहीं थी । एकनाथ : " नहीं जीवित रहने वाले हो Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir सातवें दिन शान्ति से मृत्यु की प्रतीक्षा में वह शय्या पर पड़ा था । शरीर बहुत कमजोर हो गया था, परन्तु मनमें शान्ति थी । उसी दिन सन्त एकनाथ उससे मिलने उसके घर गये । कमजोरी के कारण वह उनको प्रणाम करने के लिए उठ भी न सका । लेटे-लेटे ही हाथ जोड़ कर निवेदन किया : "गुरुदेव ! आपकी भविष्यवाणी सच निकली । आज मैं मरनेवाला हूँ । अब अन्तिम समय आ चुका है । देखिये, यह शरीर कितना शिक्षित हो गया है ! " भाई ! तुम अभी कई वर्षों तक मृत्यु श्राज नहीं श्रायेगी ।" - यह सुनते ही चौंकता हुआ भक्त उठकर खड़ा हो गया और उनके चरणों में सिर झुकाकर प्रणाम किया उसने । फिर बोला : “गुरुदेव ! जब मैं वर्षों जीने वाला हूँ, तब आपने पहले एक सप्ताह में मृत्यु हो जायगी-ऐसी भविष्यवाणी क्यों की ? For Private And Personal Use Only
SR No.008725
Book TitleMitti Me Savva bhue su
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPadmasagarsuri
PublisherArunoday Foundation
Publication Year
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Discourse
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy