SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 289
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates २६०] पंचास्तिकायसंग्रह [भगवानश्रीकुन्दकुन्द ये तु पुनरपुनर्भवाय नित्यविहितोद्योगमहाभागा भगवन्तो निश्चयव्यवहारयोरन्यतरानवलम्बनेनात्यन्तमध्यस्थीभूताः ---------- __[अब निश्चय-व्यवहार दोनोंका 'सुमेल रहे इस प्रकार भूमिकानुसार प्रवर्तन करनेवाले ज्ञानी जीवोंका प्रवर्तन और उसका फल कहा जाता है: परन्तु जो, अपुनर्भवके [ मोक्षके ] लिये नित्य उद्योग करनेवाले महाभाग भगवन्तों, निश्चयव्यवहारमेंसे किसी एकका ही अवलम्बन नहीं लेनेसे [-केवलनिश्चयावलम्बी या केवलव्यवहारावलम्बी नहीं होनेसे ] अत्यन्त मध्यस्थ वर्तते हुए, [यहाँ जिन जीवोंको 'व्यवहारसम्यग्दृष्टि कहा है वे उपचारसे सम्यग्दृष्टि हैं ऐसा नहीं समझना। परन्तु वे वास्तवमें सम्यग्दृष्टि हैं ऐसा समझना। उन्हें चारित्र-अपेक्षासे मुख्यत: रागादि विद्यमान होनेसे सराग सम्यकत्ववाले कहकर 'व्यवहारसम्यग्दृष्टि' कहा है। श्री जयसेनाचार्यदेवने स्वयं ही १५०-१५१ वी गाथाकी टीकामें कहा है कि - जब यह जीव आगमभाषासे कालादिलब्धिरूप और अध्यात्मभाषासे शुद्धात्माभिमुख परिणामरूप स्वसंवेदनज्ञानको प्राप्त करता है तब प्रथम तो वह मिथ्यात्वादि सात प्रकृतियोंके उपशम और क्षयोपशम द्वारा सराग-सम्यग्दृष्टि होता १। निश्चय-व्यवहारके सुमेलकी स्पष्टताके लिये पृष्ठ २५८का पद टिप्पण देखें। २। महाभाग = महा पवित्र; महा गणवान; महा भाग्यशाली। ३। मोक्षके लिये नित्य उद्यम करनेवाले महापवित्र भगवंतोंको [-मोक्षमार्गी ज्ञानी जीवोंको] निरन्तर शुद्धद्रव्यार्थिकनयके विषयभूत शुद्धात्मस्वरूपका सम्यक् अवलम्बन वर्तता होनेसे उन जीवोंको उस अवलम्बनकी तरतमतानुसार सविकल्प दशामें भूमिकानुसार शुद्धपरिणति तथा शुभपरिणतिका यथोचित सुमेल [ हठ रहित] होता है इसलिये वे जीव इस शास्त्रमें [ २५८ वें पृष्ठ पर] जिन्हें केवलनिश्चयावलम्बी कहा है ऐसे केवलनिश्चयावलम्बी नहीं हैं तथा [२५९ वें पृष्ठ पर] जिन्हें केवलव्यवहारावलम्बी कहा है ऐसे केवलव्यवहारावलम्बी नहीं हैं। तथा शुभपरिणतिका यथोचित समेल 1 हात रहित Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com
SR No.008395
Book TitlePunchaastikaai Sangrah
Original Sutra AuthorKundkundacharya
Author
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year2008
Total Pages293
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Philosophy
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy