SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 21
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श ला का पु रु ष तदनन्तर करोड़ों वर्ष बाद यशस्वान नामक ९ वें कुलकर हुए । इनकी आयु कुमुद असंख्यात प्रमाण वर्ष की थी। उनकी शरीर की ऊँचाई ६५० धनुष थी। इनके जमाने में प्रजा अपनी संतान का बाल्यकाल देखने लगी थी । इसके करोड़ों वर्ष बाद अभिचन्द्र नामक दसवें कुलकर हुए । इनकी आयु भी असंख्यात वर्ष की थी । ये ६२५ धनुष ऊँचे थे । इनके समय में प्रजा अपनी संतान को चन्द्रमा दिखाकर मनोरंजन करने लगे थे। इसके करोड़ों वर्ष बाद चन्द्राभ नामक ग्यारहवें कुलकर हुए । इनकी आयु भी असंख्यात वर्षों की थी । इनका शरीर ६०० धनुष ऊँचा था । इनके समय में प्रजा संतान का सुख पाने लगी थी । असंख्यात वर्षों बाद बारहवें कुलकर मरुदेव हुए। इनकी आयु भी असंख्यात वर्ष की थी। शरीर की | ऊँचाई ५७५ धनुष थी । इनके समय में प्रजा संतान के साथ बहुत समय तक रहने लगी तथा नदी-नालों पहाड़ों | के चढ़ने एवं पार करने के उपाय बताये। इनके समय यदा-कदा बरसात भी होने लगी थी । कर्मभूमि का काल निकट आ चला था । इसके बाद कुछ समय बीतने पर तेरहवें कुलकर प्रसेनजित हुए । इनकी आयु एक पर्व प्रमाण थी । शरीर की ऊँचाई ५५० धनुष थी । इनके समय में बालक जरायुज (शरीर के ऊपर की झिल्ली) सहित पैदा होने लगे थे। इन्होंने उस नवजात शिशु को झिल्ली फाड़कर निकलाने की विधि बताई । इसप्रकार इसी क्रम में महाराज नाभिराज चौदहवें कुलकर थे । उन चौदह कुलकरों (मनुओं) के नाम एवं संक्षिप्त जानकारी इसप्रकार है - पहले प्रतिश्रुति, दूसरे सन्मति, तीसरे क्षेमंकर, चौथे क्षेमंधर, पाँचवें सीमंकर, छठें सीमंधर, सातवें विमलवाहन, आठवें चक्षुष्मान, नौवें 'यशस्वान्, दसवें अभिचन्द्र, ग्यारहवें चन्द्राभ, बारहवें मरुदेव, तेरहवें प्रसेनजित् और चौदहवें नाभिराज । पहले प्रतिश्रुति ने सूर्य चन्द्रमा के देखने से भयभीत हुए मनुष्यों के भय को दूर किया था, तारों से भरे 19 no h 18 19 no Fg IT छ ह द्र व्य छ ह का ल क र सर्ग
SR No.008374
Book TitleSalaka Purush Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year2004
Total Pages278
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size765 KB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy