SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 129
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परमाणु ३४०. से किं तं परमाणु ? परमाणु दुविहे पण्णत्ते । तं जहा - १. सुहुमे य, २. वावहारिए य । ३४०. (प्र.) वह परमाणु क्या है ? (उ.) परमाणु के दो प्रकार हैं, जैसे- (१) सूक्ष्म परमाणु, और (२) व्यवहार परमाणु । PARAMANU 340. (Q.) What is this Paramanu ( ultimate - particle of matter) ? (Ans.) Paramanu ( ultimate-particle of matter) is of two types(1) Sukshma paramanu (abstract ultimate - particle of matter), and (2) Vyavahar paramanu (empirical ultimate-particle of matter). ३४१. तत्थ णं जे से सुहुमे से टप्पे । ३४१. इनमें से सूक्ष्म परमाणु स्थापनीय है अर्थात् यहाॅ उसका विषय नहीं है। 341. Of these, Sukshma paramanu (abstract ultimate-particle of matter) can only be ensconced (in the present context) and thus conventionally avoided here. ३४२. से किं तं वावहारिए ? वावहारिए अणंताणं सुहुमपरमाणुपोग्गलाणं समुदयसमितिसमागमेणं से एगे वावहारिए परमाणुपोग्गले निप्पज्जति । ३४२. (प्र.) व्यवहार परमाणु किसे कहते हैं ? (उ.) अनंत अनंत सूक्ष्म परमाणुओं के समुदय- समागम ( एकीभाव रूप मिलन) से एक व्यावहारिक परमाणु बनता है । विवेचन - उत्सेधागुल की आद्य इकाई परमाणु है। परम + अणु = अर्थात् जो सब द्रव्यो मे सूक्ष्मतम है, उससे सूक्ष्म (छोटा) अन्य कोई अणु न हो तथा जिसका पुन विभाग (टुकडा - खण्ड) न हो सके, ऐसे अविभागी अश को परमाणु कहते है । परमाणु पुद्गलद्रव्य होने से मूर्त है। उसमे पौद्गलिक गुण-वर्ण, गध, रस और स्पर्श पाये जाते है। तथापि अपनी सूक्ष्मता के कारण वह सामान्य ज्ञानियो द्वारा इन्द्रियग्राह्य - दृष्टिगोचर नही होता है । लेकिन केवलज्ञानी और क्षायोपशमिक ज्ञानी (परम अवधिज्ञानी) उसे जानते - देखते है । परमाणु प्रकार का है - ( १ ) सूक्ष्म परमाणु, तथा (२) व्यावहारिक परमाणु । सूक्ष्म परमाणु का यहाॅ प्रसग नही होने से उसे स्थाप्य अर्थात् अप्रासंगिक बताया है। व्यावहारिक परमाणु अनन्त सूक्ष्म सचित्र अनुयोगद्वार सूत्र - २ Jain Education International (84) For Private Personal Use Only Illustrated Anuyogadvar Sutra-2 www.jainelibrary.org
SR No.007656
Book TitleAgam 32 Chulika 02 Anuyogdwar Sutra Part 02 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorAryarakshit
AuthorAmarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana, Trilok Sharma
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2001
Total Pages627
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_anuyogdwar
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy