SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 150
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ alla पंचमं अज्झयणं : पिंडेसणा : पढमो उद्देसो पंचम अध्ययन : पिण्डैषणा : प्रथम उद्देशक भिक्षा का समय व विधि FIFTH CHAPTER: PINDAISHANA: FOOD SELECTION PADHAMO UDDESO: FIRST SECTION १ : संपत्ते भिक्खकालम्मि असंभंतो अमुच्छिओ । इमेण कमजोगेणं भत्तपाणं गवेसए॥ भिक्षा का समय हो जाने पर साधु असंभ्रान्त - चित्त की व्याकुलता को छोड़कर तथा अमूर्च्छित भाव के साथ इस प्रकार ( आगे कहे जाने वाले तरीके से ) अन्न-पानी की गवेषणा करे ॥ १ ॥ Jain Education International THE TIME AND METHOD OF SEEKING ALMS 1. When it is time to seek alms, the ascetic should, by means of a detached attitude, free himself from the eagerness of a wavering mind, and then should look for food and water as follows. विशेषार्थ : श्लोक १. भिक्खकालम्मि- भिक्षाकाले-धर्माचरण में प्रत्येक कार्य का स्थान, परिस्थिति तथा समय के अनुसार विधि का निर्देश होता है। जैन श्रमण की आचार संहिता में दिनचर्या का प्राथमिक विभाजन है - " सूर्योदय के पश्चात् विधिपूर्वक प्रतिलेखनादि कर लेने के बाद साधु दिन के प्रथम प्रहर में स्वाध्याय करे । पश्चात् ध्यान करे । तृतीय प्रहर में उपयोगपूर्वक भिक्षा के लिए जाये ।" अतः 'भिक्षा का समय' का अर्थ दिन का तीसरा पहर मानना चाहिए । यही वह समय है जब सामान्यतया गृहस्थ की आहार ग्रहण की चर्या समाप्ति पर होती है। ९६ श्री दशवैकालिक सूत्र : Shri Dashavaikalik Sutra For Private Personal Use Only 10 www.jainelibrary.org
SR No.007649
Book TitleAgam 29 Mool 02 Dasvaikalik Sutra Sthanakvasi
Original Sutra AuthorShayyambhavsuri
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana, Purushottamsingh Sardar, Harvindarsingh Sardar
PublisherPadma Prakashan
Publication Year1997
Total Pages498
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_dashvaikalik
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy