SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 398
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ As chicks are nursed (by their parents till they are able to fly), likewise the disciples, who are not yet firm on the path shown by Bhagavan, are day and night nurtured by such acharyas through discourses and other instructions. ___-So I say. विवेचन'दीवे असंदीणे'-'दीव' शब्द के 'द्वीप' और 'दीप' दोनों रूप मानकर यहाँ व्याख्या की जाती है। द्वीप नदी-समुद्र आदि के यात्रियों को आश्रय देता है और दीप प्रकाश देता है। दोनों ही दो-दो प्रकार के होते हैं-(१) संदीन, और (२) असंदीन। 'संदीन द्वीप' वह है-जो कभी पानी में डूबा रहता है, कभी नहीं, और 'संदीन दीप' वह है जिसका प्रकाश बुझ जाता है। 'असंदीन द्वीप' वह है, जो कभी पानी में नहीं डूबता, इसी प्रकार 'असंदीन दीप' वह है जो कभी बुझता नहीं, जैसे-सूर्य, चन्द्र आदि का प्रकाश। धर्मक्षेत्र में सम्यक्त्वरूप भाव द्वीप या ज्ञानरूप दीप भी मोक्ष-यात्रियों को आश्वासनदायक एवं प्रकाशदायक होता है। औपशमिक और क्षायोपशमिक सम्यक्त्व संदीन भाव-द्वीप है और अप्रतिपाती (क्षायिक) सम्यक्त्व असंदीन भाव-द्वीप है। इसी तरह श्रुतज्ञान संदीन भाव दीप है और केवलज्ञान असंदीन भाव दीप है। -(आचारांग चूर्णि, पृ. २२३-२२५; तथा वृत्ति, पत्रांक २२४) ___ पक्षी के बच्चे से नवदीक्षित मुनि को धर्म में दीक्षित करने के व्यवहार की तुलना 'जहा से दिय-पोए' पद से की गई है। जैसे मादा पक्षी अपने बच्चे को अण्डे में स्थित होने से लेकर पंख आकर स्वतन्त्र रूप से उड़ने योग्य नहीं होता, तब तक उसका पालन-पोषण करती है। इसी प्रकार गुरु/आचार्य भी नवदीक्षित साधु को दीक्षा देने से लेकर समाचारी का शिक्षण-प्रशिक्षण तथा शास्त्र-अध्यापन आदि व्यवहारों में क्रमशः गीतार्थ होने तक उसका पालन-पोषण-संवर्द्धन करते हैं। ॥ तृतीय उद्देशक समाप्त ॥ Elaboration-Deeve asamdeene-The phrase is being interpreted with two alternative readings of the word deeu--dveep (island) and deep (lamp). An island provides refuge to seafarers and a lamp provides light. These two are of two types each-samdeen and asamdeen. Samdeen island is that which often remains submerged, and samdeen lamp is that which often remains extinguished. Asamdeen island is that which is never submerged, and asamdeen lamp is that which is never extinguished, such as the sun and the moon. In the spiritual field, the island that is righteousness and the lamp that is knowledge also provide refuge and light to the धुत : छठा अध्ययन (३४३ ) Dhut: Sixth Chapter * Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.007646
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharanga Sutra Part 01 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana
PublisherPadma Prakashan
Publication Year1999
Total Pages569
LanguagePrakrit, English, Hindi
ClassificationBook_English, Book_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, Conduct, & agam_acharang
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy